scorecardresearch
 

MP : पन्ना में कपड़ा व्यापारी ने पत्नी संग की थी आत्महत्या, मौत के 12 घंटे बाद फेसबुक पर पोस्ट हुआ सुसाइड नोट

मध्य प्रदेश के पन्ना में कपड़ा व्यापारी संजय सेठ ने पत्नी सहित आत्म हत्या कर ली थी. दोनों की मौत गोली लगने के कारण हुई थी. शव शनिवार दोपहर को मिल थे, करीब 12 घंटे बाद शनिवार रात को मृतक व्यापारी की फेसबुक से सुसाइड नोट और मौत से पहले के वीडियो पोस्ट किए गए.

Advertisement
X
मृतक कपड़ा और हीरा व्यापारी संजय सेठ और उसकी मृतक पत्नी.
मृतक कपड़ा और हीरा व्यापारी संजय सेठ और उसकी मृतक पत्नी.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) में शनिवार दोपहर घर में व्यापारी और उसकी पत्नी की लाश मिली थी. बताया जा रहा है कि व्यापारी ने पहले पत्नी को गोली मारी फिर खुद भी गोली मारकर सुसाइड किया. घटना के बाद से ही पूरे शहर में सनसनी फैली हुई थी. इसी बीच शव मिलने के करीब 12 घंटे बाद शनिवार रात 12 बजे व्यापारी के फेसबुक आईडी से सुसाइड नोट और वीडियो पोस्ट किए गए. 

Advertisement

वीडियो में व्यापारी और उसकी पत्नी नजर आ रहे हैं. दोनों ही रो रहे हैं और व्यापारी संजय सेठ कुछ लोगों का नाम ले रहा है और कह रहा है कि इस लोगों से पैसा वापस मिलना मुश्किल है. फोटो-वीडियो सामने आने के बाद हंगामा मचा हुआ है. पन्ना पुलिस मामले की जांच में जुटी है और संजय और उसकी पत्नी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. 

देखें वीडियो...

बच्चों का जिक्र और पैसों वापस लौटाने की बात

फेसबुक पर पोस्ट की गई वीडियो में कपड़ा और हीरा व्यापारी संतोष सेठ कह रहा है, ''अब जीने की इच्छा नहीं है, मेरा पैसा बच्चों के खातिर वापिस कर दें.'' वायरल सुसाइड नोट और वीडियो में व्यापारी संजय ने दर्जन भर लोगों के नाम लिए हैं. कुछ के नाम लेते हुए संजय ने कहा है कि इन लोगों से पैसा वापस मिलना मुश्किल है.

Advertisement

वहीं, कुछ के नाम लेते हुए कहा है कि ये पैसे लौटा देंगे. अपने बच्चों का हवाला देते हुए संजय ने पैसा लौटा देने की बात कही थी. साथ ही अपने बच्चों के लिए कहा कि बड़े मम्मी-पापा की बात मानना.

बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ व्यापारी संजय सेठ.
बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ व्यापारी संजय सेठ.

बागेश्वर धाम सरकार के भी लिया नाम

वहीं, संजय ने बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम लेते हुए कहा, ''गुरुजी में आपका चेला हूं, माफ करना कमजोर पड़ गया, सनातन की अलख जलाते रहना.''

टीवी की आवाज थी फुल, कमरे में पड़े थे शव

परिवार के लोगों को घटना का पता तब चला था कि जब मृतक संजय सेठ के घर उनका दूधवाला पहुंचा  था. शनिवार दोपहर जब उसने संजय के घर का दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक अंदर से कोई बाहर निकल कर नहीं आया, लेकिन अंदर से टीवी की तेज आवाज सुनाई दे रही थी. 

दूधवाले को कुछ अजीब लगा. तो वह घर के नीचे वाले पोर्सन में रहने वाले संजय के बड़े भाई के पास पहुंचा और पूरी बात बताई. वह लोग भी वहां पहुंचे और दरवाजा खटखटाया. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया. पुलिस के आने पर दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि संजय और उसकी पत्नी की खून से लथपथ लाश कमरे में पड़ा हुई थी.

Advertisement
फेसबुक पोस्ट, सुसाइड नोट दिखाया व्यापारी संजय पास में बैठी उसकी पत्नी.
फेसबुक पोस्ट, सुसाइड नोट दिखाता व्यापारी संजय, पास में बैठी उसकी पत्नी.

यह है पुलिस का कहना

पन्ना कोतवाली टीआई अरुण सोनी ने मामले को लेकर कहा कि शनिवार को शहर में दर्दनाक घटना हुई. दंपति की लाश मिली है. दोनों को मौत गोली लगने से हुई. हमें मौके से सुसाइड नोट मिला है. टीआई ने आगे कहा कि फिलहाल इस घटना के पीछे का कारण क्या रहा इसकी जानकारी नहीं है. कुछ बातें सामने आई हैं, उन सबको ध्यान में रखते हुए पुलिस की जांच जारी है. उन्होंने आगे कहा कि मृतक व्यापारी बागेश्वर धाम का शिष्य था या नहीं इस बात की जानकारी नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement