scorecardresearch
 

पन्ना में हीरों की नीलामी: पहले दिन रखे गए 76 नग, आकर्षण का केंद्र बना 14 कैरेट 21 सेंट का डायमंड

MP News: नीलामी के पहले दिन हीरा व्यपारियों के लिए हीरों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इसके बाद पहले दिन की नीलामी शुरू हुई में 30 ट्रे के माध्यम से 76 नग हीरे पहले दिन नीलामी में रखे गए. नीलामी में सूरत, गुजरात, मुंबई राजस्थान आदि स्थानों से हीरा व्यापारी शामिल हुए.

Advertisement
X
उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी.
उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी.

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में उथली हीरा खदानों से प्राप्त 156 नग हीरों की नीलामी कलेक्ट्रेट कार्यालय में शुरू हुई है. 23 फरवरी तक चलने वाली इस नीलामी की प्रक्रिया के दौरान 286.41 कैरेट के छोटे बड़े उज्ज्वल, मटमैले आदि किस्म के हीरे रखे गए हैं. जिनकी अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपये है.

Advertisement

नीलामी के पहले दिन हीरा व्यपारियों के लिए हीरों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इसके बाद पहले दिन की नीलामी शुरू हुई में 30 ट्रे के माध्यम से 76 नग हीरे पहले दिन नीलामी में रखे गए. नीलामी में सूरत, गुजरात, मुंबई राजस्थान आदि स्थानों से हीरा व्यापारी शामिल हुए.

हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि इस बार की नीलामी में कई ऐसे नायाब हीरे रखे गए हैं, जिनकी बोली एक करोड़ या फिर उससे अधिक तक जा सकती है.

हीरा आधिकारी ने बताया कि 14.21 कैरेट 11.88 कैरेट 9.99 कैरेट 8.01 कैरेट और 7.90 कैरेट के बड़े हीरे आकर्षण का केंद्र हैं. काफी समय बाद हुई हीरों की नीलामी की वजह से अच्छे राजस्व के आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement