scorecardresearch
 

भोपाल में टेलीकॉम इंजीनियर को 6 घंटे घर में किया डिजिटल अरेस्ट, पुलिस ने किया रेस्क्यू

भोपाल में डिजिटल अरेस्ट का दूसरा मामला सामने आया है, जिसमें एक टेलीकॉम कंपनी के इंजीनियर को जालसाजों ने 6 घंटे तक बंदी बना लिया. खुद को पुलिस अधिकारी बताकर ठगों ने इंजीनियर को धमकाया और 3.5 लाख रुपये की मांग की. समय रहते क्राइम ब्रांच ने पहुंचकर इंजीनियर को बचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
 टेलीकॉम इंजीनियर को 6 घंटे घर में रखा डिजिटल अरेस्ट
टेलीकॉम इंजीनियर को 6 घंटे घर में रखा डिजिटल अरेस्ट

राजधानी भोपाल में एक हफ्ते के भीतर डिजिटल अरेस्ट का दूसरा मामला सामने आया है. इस बार ठगों ने एक टेलीकॉम कंपनी के इंजीनियर को 6 घंटे तक बंधक बनाकर रखा. मंगलवार शाम को हुई इस घटना में ठगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर इंजीनियर प्रमोद कुमार से 3.5 लाख रुपये की मांग की. समय रहते क्राइम ब्रांच ने रेस्क्यू कर उन्हें इस ठगी से बचाया.

Advertisement

पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि बजरिया थाना क्षेत्र के गायत्री नगर में रहने वाले प्रमोद कुमार को मंगलवार शाम साढ़े चार बजे एक कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने खुद को ईओडब्लू का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके फोन नंबर से बड़े पैमाने पर बैंक ट्रांजेक्शन हुए हैं. थोड़ी देर बाद वीडियो कॉल पर 3 लोग पुलिस की वर्दी में दिखाई दिए और धमकी दी कि उनके नंबर से फिरौती के पैसे ट्रांसफर हुए हैं. यह सुनकर प्रमोद घबरा गए, और ठगों की धमकी के आगे चुप्पी साध ली.

टेलीकॉम कंपनी के इंजीनियर हुआ डिजिटल अरेस्ट

ठगों ने प्रमोद को धमकाया कि वो 3.5 लाख रुपये तुरंत भेजें और 24 घंटे तक एक कमरे में बंद रहें, किसी से बात न करें. डरे सहमे प्रमोद ने खुद को परिवार से अलग कर लिया और सबसे संपर्क बंद कर दिया. जब देर रात तक वो कमरे से बाहर नहीं निकले, तो उनकी पत्नी ने दफ्तर के सहकर्मियों को सूचना दी.

Advertisement

सुबह सहकर्मियों के माध्यम से क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली. एडिशनल डीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और प्रमोद की काउंसलिंग की. इसके बाद प्रमोद ने दरवाजा खोला और ठगों के पूरे खेल का खुलासा किया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने उन्हें समझाया कि यह पूरी तरह से ठगी थी. एक हफ्ते में यह डिजिटल अरेस्ट की दूसरी घटना है. क्राइम ब्रांच ने ठगी के इस मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement