scorecardresearch
 

'आस्तीन के सांपों से रहें सचेत', ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में आकर बोले दिग्विजय सिंह

MP Politics: दिग्विजय सिंह ने यह बयान ग्वालियर में आकर दिया है, इसलिए उनके बयान के मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस नेता ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन बिना नाम लिए ही इशारों में बीजेपी नेता को आस्तीन का सांप का बता दिया. 

Advertisement
X
ग्वालियर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते दिग्विजय.
ग्वालियर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते दिग्विजय.

मध्य प्रदेश में अब भले ही चुनावी माहौल न हो, लेकिन राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है. गाहे-बगाहे अपने विपक्षियों पर राजनेता निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं. ऐसा ही कुछ शुक्रवार को ग्वालियर में देखने को मिला. जब सिंधिया के गढ़ में पहुंचकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं से कह दिया कि आस्तीन के सांपों से सचेत रहें. 

Advertisement

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह शुक्रवार को ग्वालियर में मौजूद थे. वे भिंड के लहार में कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे. भिंड जाने से पहले उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. 

ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित एक होटल में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते वक्त दिग्विजय सिंह ने ऐसी बात कह दी, जिसे लेकर हड़कंप मच गया है. दिग्विजय सिंह जब अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे तो बोले- ''आज आदिवासी दिवस है और नाग पंचमी भी है, आज नाग की पूजा करें लेकिन आस्तीन के सांपों से सचेत रहें.'' 

दिग्विजय सिंह ने यह बयान ग्वालियर में आकर दिया है, इसलिए उनके बयान के मायने निकाले जा रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि शायद कांग्रेस नेता ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है.

Advertisement

जब सिंधिया कांग्रेस में थे, तब भी दिग्विजय सिंह बिना नाम लिए बयानबाजी करते रहते थे, लेकिन अब सिंधिया बीजेपी में पहुंच गए हैं. ग्वालियर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने उनका नाम तो नहीं लिया, लेकिन बिना नाम लिए ही इशारों में आस्तीन का सांप बता दिया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement