scorecardresearch
 

'जनता कांग्रेस को वोट देना चाहती है, लेकिन संगठन की कमजोरी से ऐसा नहीं कर पाती', पार्टी को दिग्विजय सिंह की खरी-खरी

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सीहोर में कहा कि जनता कांग्रेस को वोट देना चाहती है लेकिन हमारी पोलिंग मैनेजमेंट में कमी, संगठन की कमजोरी की वजह से वो ऐसा नहीं कर पार्टी है. बता दें कि कुछ ही महीनों मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने पहले कांग्रेस के बड़े नेता दिग्विजय सिंह ने पार्टी आलाकमान को आईना दिखाया है. दिग्विजय सिंह ने दो टूक कहा है कि कांग्रेस का संगठन कमजोर है. पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि और तो और पोलिंग के दिन भी कांग्रेस का इलेक्शन मैनजमेंट कमजोर रहता है.  

Advertisement

एमपी के सीहोर में पत्रकारों के साथ बीतचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमें यह स्वीकार करने में कहीं भी एतराज नहीं है कि हमारी कांग्रेस पार्टी का जैसा संगठन होना चाहिए, वैसा नहीं है. ये भी हमें मानने में ऐतराज नहीं होना चाहिए कि हमारे मतदान के दिन हमारे पोलिंग मैनजमेंट में भी भारी कमी रहती है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस तरह की तैयारी होनी चाहिए उस तरह की तैयारी नहीं होती है. 

कांग्रेस के इलेक्शन मैनेजमेंट की कमियां गिनाते हुए दिग्विजय ने कहा कि जनता हमें वोट देना चाहती है, लेकिन हमारे संगठन की कमजोरी की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाती है. हालांकि कांग्रेस नेता ने ये स्पष्ट नहीं किया कि ये कमियां किस तरह की है.

 

बता दें कि कुछ ही महीनों में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. दिग्विजय सिंह उन सीटों पर लगातार दौरा कर रहे हैं जहां पार्टी 2018 के विधानसभा चुनाव में हार गई थी. और इन सीटों पर पार्टी की दावेदारी को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. एमपी कांग्रेस ने ऐसी 66 सीटों की सूची बनाई है. इसी सिलसिले में दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में पहुंचे थे और पत्रकारों से बात कर रहे थे. 

Advertisement

दिग्विजय सिंह ने पूर्व सीएम कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत ही सही तरीके से पूरे प्रदेश की विधानसभा सीटों को सेक्टर और मंडलम में बांटा है. एक मंडल में 10 से 15 पोलिंग बूथ आएंगे, जबकि एक सेक्टर में 3 से 5 पोलिंग बूथ होंगे. 

दिग्विजय सिंह ने कहा कि ऐसी ही विधानसभा क्षेत्र की हारी हुई सीटों पर प्रदेश भर में दौरा कर रिपोर्ट तैयार कर कमलनाथ को सौंपी जाएगी. इसके बाद नई रणनीति बनाई जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement