scorecardresearch
 

'सपने में भी नहीं सोचा था राजा-महाराजा भी बिक जाएंगे...' दिग्विजय सिंह का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला

MP Assembly Election 2023: दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जनता त्रस्त है और बदलाव चाह रही है. हालांकि, सरकार तो हमारी 2018 में भी बन गई थी, लेकिन ऐसी कभी उम्मीद भी नहीं थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारा साथ छोड़ जाएंगे. कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि राजा महाराज भी बिक जाएंगे. 

Advertisement
X
श्योपुर में सभा को संबोधित करते दिग्विजय सिंह.
श्योपुर में सभा को संबोधित करते दिग्विजय सिंह.

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों लेकर चुनाव प्रचार अब चरम पर पहुंचता जा रहा है. इस बीच नेताओं के जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी के सर्मथन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. दिग्गी ने कहा कि हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था राजा महाराजा भी बिक जाएंगे. पूर्व सीएम ने यह भी कहा है कि मोदी-शिवराज सबसे बड़े ठग हैं. इसी चुनावी सभा में श्योपुर बीजेपी के दो पूर्व जिलाध्यक्षों सहित सैकड़ों लोगो ने कांग्रेस का दामन थाम चुनावों के बीच हलचल मचा भाजपा को झटका दे दिया.

Advertisement

बुधवार की रात श्योपुर के मेला रंगमंच पर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित आए पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने अपने महज 9 मिनट के भाषण में भाजपा और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जनता त्रस्त है और बदलाव चाह रही है. हालांकि, सरकार तो हमारी 2018 में भी बन गई थी, लेकिन ऐसी कभी उम्मीद भी नहीं थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारा साथ छोड़ जाएंगे. कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि राजा महाराज भी बिक जाएंगे. 

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि कमलनाथ ने जो वचन दिए हैं, उन्हें हम पूरा करेंगे. अभी जनता त्रस्त है. भाजपा की सरकार को 20 साल हो गए, लेकिन हर वर्ग परेशान है. भाजपा में दलाल पैदा हो गए और यहां हर चीज बिक जाती है, खरीदने वाला होना चाहिए. मुझे बताया गया है कि यहां के सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने सूक्ष्म सिंचाई परियोजना बनवाई, लेकिन उसे चालू किया गया तो 25 जगह पाइप फूट गए. क्योंकि ठेकेदार ने कमीशन देकर कमजोर काम किया गया. देखें Video:-

Advertisement

दिग्गी राजा ने अपने संबोधन में यह भी कहा है कि मोदी और शिवराज सबसे बड़े ठग हैं. मोदी कहते थे काला धन लाऊंगा, लेकिन कालाधन भारत से वापस चला गया. ये लोग वादे करते हैं, सपने बेचते हैं, लेकिन मौके पर कुछ नहीं दिखता. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार बन रही है.

श्योपुर आए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समक्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता दौलत राम गुप्ता, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम मीणा के अलावा जनपद की महिला अध्यक्ष रीना मीणा अपने पति आशीष मीणा के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए.

बीजेपी नेता दौलत राम गुप्ता का कहना है कि उन्होंने राहुल गांधी के विचारों और कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर इस तरह का कदम उठाया है. उन्होंने अपनी पुरानी बीजेपी पार्टी को लेकर भी गहरी नाराजगी जताई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement