scorecardresearch
 

सिगरेट के लाइटर को लेकर इंदौर में बवाल... युवकों ने कर दी चाकूबाजी, महिला की हालत गंभीर

इंदौर में सिगरेट लाइटर के लेनदेन और गाड़ी टकराने को लेकर हुई कहासुनी के बाद चाकूबाजी होने लगी. कुछ युवकों ने दो लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया. हमला करने में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है. महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement
X
मामूली विवाद में कर दी चाकूबाजी. (Representational image)
मामूली विवाद में कर दी चाकूबाजी. (Representational image)

इंदौर के पलासिया इलाके में लाइटर को लेकर बवाल हो गया. इस दौरान कुछ युवकों ने दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि गाड़ी टकराने के बाद विवाद बढ़ा और आरोपियों ने आपा खोते हुए चाकू से हमला कर दिया. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना पलासिया थाना क्षेत्र के विनोबा नगर की है. यहां कुछ युवक सिगरेट पी रहे थे. इसी दौरान लाइटर के लेनदेन को लेकर बहस होने लगी. बहस के बीच ही झगड़ा इतना बढ़ गया कि वहां खड़ी एक गाड़ी टकरा गई, जिससे माहौल और गरम हो गया. इसी दौरान युवकों ने चाकू निकाल लिया और दो लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में पूनम उर्फ राज वालेकर नाम की महिला को गंभीर चोटें आईं, जबकि एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया है.

हमले के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों का कहना है कि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में इलाके में दबिश दी और उन्हें पकड़ लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली: लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने कपल पर चाकू से किया हमला, MCD ऑफिस के पास हुई वारदात

इंदौर पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल मुख्य आरोपी यश और उसके साथियों को हिरासत में लिया गया है. हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है. एडिशनल डीसीपी रामसनेही ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला पहले लाइटर को लेकर हुआ विवाद था, लेकिन बाद में गाड़ी टकराने की घटना हो गई, जिससे झगड़ा हिंसक रूप में बदल गया. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल हो गया. पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement