मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के व्यस्त 6 नंबर मार्केट में दिनदहाड़े डॉक्टर पर हमला हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में आरोपी अरुण गुर्जर और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
यह घटना 22 फरवरी की है, जब डॉक्टर दीपराज बागरी, जो सेंट्रल आर्म्ड पुलिस ट्रेनिंग सेंटर कान्हासैया में पदस्थ हैं, अपनी महिला मित्रों के साथ बाजार आए थे. तभी वहां अरुण गुर्जर नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ आया और डॉक्टर से विवाद करने लगा.
बीच बाजार डॉक्टर पर हमला
पुलिस के मुताबिक, कुछ समय पहले दीपराज बागरी अपने दोस्तों के साथ पचमढ़ी गए थे. इसी दौरान अरुण गुर्जर ने कॉल कर उनकी महिला मित्र से बात करने की जिद की, लेकिन दीपराज ने मना कर दिया. इसी बात को लेकर अरुण नाराज था.
22 फरवरी को बाजार में अरुण ने पहले डॉक्टर से गाली-गलौज की, फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया. इस दौरान डॉक्टर की महिला मित्रों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन्हें धक्का दे दिया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
मारपीट के बाद अरुण गुर्जर और उसके साथी मौके से फरार हो गए, लेकिन जाते-जाते धमकी देकर गए कि अगर पुलिस में शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है.