scorecardresearch
 

'नौकरी को जूते की नोक' पर रखने और इंस्पेक्टर को थर्ड क्लास कहने वाले Doctor को हटाया, Police कॉन्स्टेबल से बदतमीजी पड़ी भारी

MP Burhanpur News: पुलिसकर्मी दीपक प्रधान ने अपने थाना प्रभारी (टीआई) से बात कराने के लिए कहा तो डॉक्टर रघुवीर सिंह बोले, ''तेरा टीआई थर्ड क्लास श्रेणी का है. मैं सेकेंड क्लास ऑफिसर हूं. तुझे जो करना है, कर ले.'' 

Advertisement
X
डॉ रघुवीर सिंह और पुलिसकर्मी दीपक प्रधान. (फाइल)
डॉ रघुवीर सिंह और पुलिसकर्मी दीपक प्रधान. (फाइल)

MP News: बुरहानपुर में दो आरोपियों की एमएलसी (मेडिको लीगल) कराने आए पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने वाले डॉक्टर रघुवीर सिंह को जिला अस्पताल से हटा दिया गया है. सिविल सर्जन ने कारण बताओ नोटिस देकर डॉक्टर से 24 घंटे के भीतर जवाब भी मांगा है. इसके अलावा कार्रवाई के लिए सीएमएचओ ने प्रदेश के स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र भी भेजा है. 

Advertisement

दरअसल, बुरहानपुर के शाहपुर थाना इलाके में विवाद हो गया था. दोनों शिकायत करने थाने पहुंचे दोनों घायलों को पुलिसकर्मी मेडिको लीगल सर्टिफिकेट के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. इस दौरान ड्यूटी डॉ. रघुवीर सिंह से पुलिसकर्मी की बहस हो गई. 

डॉक्टर रघुवीर सिंह ने लतीफ की एमएलसी तो कर दी लेकिन इमरजेंसी मरीज देखने का बहाना बताकर रहमान की एमएलसी के लिए पुलिसकर्मी दीपक प्रधान को इंतजार करने के लिए कहा. 

कॉन्स्टेबल ने बताया कि दूसरी एमएलसी के लिए बोलने पर डॉक्टर ने दो टूक कह दिया कि शाहपुर थाने से हो तो मैं यह एलएलसी नहीं कर सकता. शाहपुर में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है, वहीं जाकर कराओ. इस पर पुलिसकर्मी ने कहा कि आज शाहपुर में कोई डॉक्टर नहीं है. पुलिसकर्मी ने अपने अधिकारियों से भी बात कराई लेकिन डॉक्टर ने एक न सुनी. 

Advertisement

पुलिसकर्मी और डॉक्टर के बीच बहस छिड़ गई. इसी बीच पुलिसकर्मी ने डॉक्टर को अच्छे से बात करने के लिए बोला. लेकिन गुस्साए डॉक्टर रघुवीर सिंह कहने लगे,  ''मैं नौकरी को जूते की नोंक पर रखता हूं. तू सस्पेंड करा दे, मैं नहीं डरता. शौक के लिए नौकरी करता हूं. मैं कोई पुलिसकर्मी नहीं हूं, जो नौकरी चली जाएगी तो कुछ कर नहीं पाऊंगा. तू कलेक्टर को भी फोन लगवा दे तो तेरा मेडिकल नहीं करूंगा. मैं यहां से बाहर जाकर भी तीन गुना कमा सकता हूं.'' 

इसी बीच, पुलिसकर्मी ने अपने थाना प्रभारी (टीआई) से बात कराने के लिए कहा तो डॉक्टर बोले, ''तेरा टीआई थर्ड क्लास श्रेणी का है. मैं सेकेंड क्लास ऑफिसर हूं. तुझे जो करना है, कर ले.'' देखें Video:-

सिविल सर्जन अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रदीप कुमार मोजेश ने इस मामले के बाद डॉ. रघुवीर सिंह को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. वहीं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. राजेश सिसौदिया ने बदतमीजी की शिकायत मिलने पर फिलहाल डॉ. रघुवीर का ट्रांसफर खकनार के गुलई में कर दिया है. साथ ही स्वास्थ्य आयुक्त को भी इस मामले को लेकर पत्र लिखा है.  

बहरहाल, शाहपुर की एमएलसी को लेकर पहली बार विवाद नहीं हुआ है. शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है और वहां डॉक्टर भी नियुक्त है. इसके बावजूद एमएलसी जिला अस्पताल में कराने को लेकर कई बार इस तरह की स्थिति बनी है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement