scorecardresearch
 

MP में कुत्तों ने दो साल की मासूम को नोंच-नोंचकर मार डाला, बचाने गई दादी पर भी किया हमला

मध्य प्रदेश के बड़वानी में आवारा कुत्तों के झुंड ने दो साल की एक बच्ची को नोंच-नोंचकर मार डाला. बताया जाता है कि परिवार वालों के सामने ही हिंसक कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया, जब तक परिजन कुछ कर पाते उससे पहले ही कुत्तों ने बच्ची को लहूलुहान कर बुरी तरह से घायल कर दिया था. अस्पताल ले जाने के दौरान ही बच्ची की मौत हो गई.

Advertisement
X
खतरनाक कुत्ते - सांकेतिक तस्वीर
खतरनाक कुत्ते - सांकेतिक तस्वीर

मध्यप्रदेश के बड़वानी से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां दो साल की मासूम बच्ची को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला.इस घटना के बाद आसपास के लोग भी हतप्रभ हैं. यह घटना बड़वानी शहर के वार्ड 9 की है. मृत बच्ची की पहचान दो वर्षीय शौर्य डुडवे के रूप में की गई है. इस घटना से आक्रोशित कई पार्षदों ने नगर पालिका परिसर में धरना भी दिया. इस पर सीएमओ समय-समय पर कार्रवाई करने की बात कही. वहीं  पशु प्रेमियों और एनजीओ वालों पर कार्रवाई में बाधा डालने का भी आरोप लगाया. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार सुबह तकरीबन 7 बजे अपने घर से बाहर निकली दो वर्षीय शौर्य डुडवे पर एक साथ कई कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से घर वाले भौचक्के रह गए. परिजन जब तक मासूम को कुत्तों से छुड़ा पाते, जब तक मासूम को कुत्तों ने बुरी तरह से नोंचकर घायल कर दिया था. इस दौरान जैसे तैसे शौर्य की दादी ने कुत्तों से उसे छुड़वाया. बच्ची को छोड़ने के बाद कुत्ते दादी के ही पीछे भागने लगे. 

दादी पर भी कुत्तों ने कर दिया हमला 
बताया जाता है कि घायल शौर्य को अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई. मृत बच्ची की दादी मनीषा का कहना है कि हमारे घर के आस-पास मटन मार्केट है. साथ ही घर के पास ट्रेंचिंग ग्राउंड पर नगरपालिका मृत जानवरों को फेंक देती है. इस वजह से कुत्ते हिंसक हो चुके हैं. वहीं घटना से आक्रोशित बड़वानी नगर पालिका के वार्ड नंबर 9 के पार्षद सहित कई अन्य पार्षद भी नगर पालिका परिषद में धरने पर बैठ गए. इस पर नगर पालिका सीएमओ कुशल सिंह डुडवे ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि समय-समय पर हमलोग कार्रवाई करते हैं. 

Advertisement

आवारा कुत्तों को पकड़ने में पशु प्रेमी बनते हैं बाधा :सीएमओ
सीएमओ ने कहा कि कुछ समय पहले हमारी कुत्ते पकड़ने वाली गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. वहीं कुत्तों को पकड़ने के दौरान पशु प्रेमी और एनजीओ वाले काफी परेशान करते हैं. हम लगातार कार्रवाई करते हैं और आज भी कुत्ते पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है. हां हमारे पार्षद जो बोल रहे हैं कि मृतक जानवर ट्रेचिंग ग्राउंड पर नहीं फेंके तो हम अब मृतक जानवरों को वहां नहीं फेंकेंगे.

रिपोर्ट - जैद अहमद शेख
Live TV

Advertisement
Advertisement