scorecardresearch
 

इस शहर से एक के बाद एक गधे हो रहे चोरी, अब तक 25 गए, पुलिस कप्तान की जनसुनवाई में पहुंच गया मामला

फरियादी पशुपालक ने बताया कि एक गधे की कीमत 30 से 40 हजार रुपए तक होती है. कुछ माह पहले भी इसी तरह शहर से गधे चोरी हो गए थे, तब भी शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं हुई. पशुपालकों ने गधे चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने की मांग की है.

Advertisement
X
गधे चोरी की शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचे पशुपालक.
गधे चोरी की शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचे पशुपालक.

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में गधे चोरी का मामला पुलिस-प्रशासन की जनसुनवाई में पहुंचने हड़कंप मच गया. शहर से पिछले एक सप्ताह में 25 से ज्यादा गधे चोरी हो चुके हैं. अब पशुपालकों ने इसकी शिकायत पुलिस को की, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई. न ही गधों को ढूंढने के लिए कोई प्रयास किया गया. इससे नाराज हुए पशुपालक शिकायत लेकर एसपी की जनसुनवाई में पहुंच गए. 

Advertisement

पशुपालकों ने बताया कि चोरी गए गधों की कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा है. उन्हीं की वजह से तमाम परिवारों की रोजी-रोटी चलती थी. गधे चोरी की एफआईआर की मांग करने जनसुनवाई में पहुंचे पशुपालक बोले, गधों से काम लेने के बाद रात को 12 बजे उन्हें छोड़ दिया जाता है और सुबह वापस लाकर बांध देते हैं. लेकिन पिछले सप्ताह तीन से चार दिन में एक-एक कर 25 से ज्यादा गधे शहर से चोरी हो गए. 

इस मामले की शिकायत कोतवाली और शिकारपुरा थाने में की. पुलिस ने जांच करने की बात कहकर आवेदन रख लिया, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की.

जनसुनवाई में पहुंचे फरियादी

पशुपालक मदन प्रजापति ने बताया, सभी पशुपालक गधों की पीठ पर रेत ढोने का काम करते हैं. इससे ईट भट्टों पर ईंटें बनाई जाती हैं. गधों से ही उनकी रोजीरोटी चलती है. लेकिन गधे चोरी हुए तो थाने में शिकायती आवेदन दिया लेकिन पुलिस जांच के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दे रही. इससे पशु पालक परेशान हैं. उनका कामकाज पूरी तरह बंद है. 

Advertisement

40 हजार रुपए तक होती है एक गधे की कीमत 

फरियादी ने बताया कि एक गधे की कीमत 30 से 40 हजार रुपए तक होती है. कुछ माह पहले भी इसी तरह शहर से गधे चोरी हो गए थे, तब भी शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं हुई. पशुपालकों ने गधे चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने की मांग की है.

कोर्ट के एक अधिवक्ता आदित्य प्रजापति ने बताया कि  हमारे समाज के लोगों के गधे चोरी हो गए हैं. जनसुनवाई में एसपी से मिलने पहुंचे थे. हमे भरोसा है कि निश्चित ही इस मामले में कार्रवाई होगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement