scorecardresearch
 

खूंखार तेंदुए ने इस गांव में 18 बकरियों को बनाया शिकार, वन विभाग ने जारी की चेतावनी

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक तेंदुए ने 18 बकरियों को अपना शिकार बना लिया. तेंदुए के हमले में इन सभी बकरियों की मौत हो गई जिससे गांव वाले बेहद डरे हुए हैं. वन विभाग ने भी तेंदुए को लेकर चेतावनी जारी की है और ग्रामीणों को रात को अकेले बाहर नहीं निकलने की अपील की है.

Advertisement
X
तेंदुए के हमले में मारी गई 18 बकरियां
तेंदुए के हमले में मारी गई 18 बकरियां

मध्य प्रदेश के बैतूल में रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों के आतंक से लोग डरे हुए हैं. बैतूल के भैंसदेही में जंगली जानवरों के हमले से 18 बकरे बकरियों की मौत हो गई है वहीं दो घायल हैं.

Advertisement

वन विभाग बकरियों को शिकार बनाने वाले जानवर की तलाश में है. आशंका जताई जा रही है कि यह हमला तेंदुआ ने किया जिसमें बड़ी संख्या में बकरियों की मौत हो गई.

घटना भैसदेही रेंज के चिखलाजोड़ी गांव की है जहां गुरुवार की रात जंगली जानवर गांव में घुस गए. जानवरों ने आदिवासियों के घरों के सामने बने मवेशियों के बाड़ों को निशाना बनाया और बाड़े में मौजूद 18 बकरियों का मार डाला.

इस घटना से गांव में दहशत के मारे लोगों का हाल बुरा है. ग्रामीण इतने डरे हुए हैं कि वो जंगल तो दूर अपने खेतों में भी जाने से बच रहे हैं. वह विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की तो ये साफ हो गया कि हमला किसी तेंदुए ने ही किया था.

जिस किसान के मवेशी इस हमले में मारे गए हैं उसे वन विभाग की तरफ से मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वन विभाग ने इस पूरे इलाके में ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि वो रात में अकेले ना घूमें और दोपहर के वक्त भी खेत खलिहानों में झुंड बनाकर जाएं. किसी भी तरह का खतरा महसूस होने पर वन विभाग को सूचित किया जाए. 

Advertisement

बैतूल में दक्षिण वन मंडल का ये वो इलाका है जिसका अधिकतर हिस्सा टाइगर कॉरिडोर से भी जुड़ा है लेकिन यहां ज्यादातर तेंदुए और भालुओं के मूवमेंट होते हैं जिससे जंगल जाने वाले आदिवासियों और मजदूरों की जान खतरे में रहती है.

 

Advertisement
Advertisement