मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के गांव में शादी समारोह में कुछ ऐसा हो गया कि बारातियों और घरातियों में भगदड़ मई. देखते ही देखते माहौल बदल गया. लोग खुद को बचाने के लिए भागते नजर आए. खेत में लगाया गया टेंट बवंडर के कारण हवा में सैकड़ों फीट ऊपर उड़ गया था. घटना का वीडियो भी सामने आया है. समारोह में मौजूद लोग खुद को बवंडर की चपेट में आने से बचाते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, खरगोन जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर झिरन्या विकासखंड के पुतला गांव में रहने वाले भूरा की बेटी गीता की शादी मांडवी के रहने वाले सुभान सिंह के बेटे से तय हुई थी. 31 मई की गीता की बारात आई हुई थी.
गांव में मौजूद एक खेत में बारातियों और घरातियों के खाने की व्यवस्था की गई थी. टेंट लगाया गया था और बाकी की सारी व्यवस्थाएं की गई थीं. इधर, भूरा के घर में शादी की रस्में निभाई जा रही थीं.
बवंडर ने मचाई तबाही, 500 फीट हवा में उड़ा सामान
सब कुछ सामान्य था कि तभी गांव में बवंडर आ गया. जिस खेत में बारातियों और घरातियों के भोजन की व्यवस्था की गई थी वहां पर लोग खाना खा रहे थे. कि बवंडर के कारण खेत में लगा टेंट उखड़ गया और हवा में उड़ गया. इसके अलावा जमीन पर बिछी चादरें, चटाई और अन्य सामान भी बवंडर में उड़ता नजर आया. खेत में मौजूद लोग बवंडर से बचने के लिए भागते नजर आए. वहीं, कुछ लोग सामान समेटते दिखे.
देखें वीडियो...
भोजन किए बिना लौटे बाराती
बवंडर के कारण बारातियों के लिए बना भोजन खराब हो गया था. वहीं, टेंट भी उखड़ गया था. ऐसे में लड़की वाले परेशान हो गए और बारातियों को बिना भोजन के ही वापस लौटना पड़ा. बताया गया है कि बीते कुछ दिनों से जिले के अलग-अलग इलाके में बवंडर आने की घटनाएं हो रही हैं. कुछ दिनों पहले भी कतझिरा क्षेत्र में आए बवंडर के कारण वहां हो रहे शादी समारोह में भी ऐसी ही स्थिति निर्मित हो गई थी.