scorecardresearch
 

MP News: शादी कर सीधे कलेक्टर के पास पहुंचे दिव्यांग दूल्हा-दुल्हन, जानें पूरा मामला

MP: खंडवा में कलेक्टर की जनसुवाई के दौरान एक दिव्यांग दूल्हा और दुल्हन पहुंच गए. उन्होंने कलेक्टर से आशीर्वाद लिया और मदद की गुहार लगाई. दिव्यांग दंपति ने कहा कि उन्होंने अंतर्जातीय विवाह किया है और दोनों ने पोस्ट ग्रेजुएट तक की पढ़ाई करी है. मगर, उनके पास कोई नौकरी नहीं है.

Advertisement
X
शादी के तुरंत बाद कलेक्टर मिलने पहुंचे दुल्हा और दुल्हन
शादी के तुरंत बाद कलेक्टर मिलने पहुंचे दुल्हा और दुल्हन

मध्य प्रदेश के खंडवा में कलेक्टर की जनसुवाई के दौरान एक दिलचस्प मामला सामने आया. यहां मंदिर में शादी करने के तुरंत बाद दूल्हा और दुल्हन कलेक्टर के पास आशीर्वाद लेने पहुंचे. दिव्यांग दंपति ने अंतर्जातीय विवाह किया है और दोनों ने पोस्ट ग्रेजुएट तक की पढ़ाई की है. मगर, इनके पास कोई नौकरी नहीं है. उन्होंने कलेक्टर के पास पहुंचकर मदद की गुहार लगाई.  

Advertisement

जनसुनवाई में दूल्हा-दुल्हन के देखकर हैरान रहे गए कलेक्टर 

खंडवा के चीरा खदान की रहने वाली शोभा देवकर ने रामजी चौधरी से शिव मंदिर में परिजनों की उपस्थिति में प्रेम विवाह किया. दोनों पिछले एक साल से एक दूसरे को जानते थे. अलग-अलग जाति के होने के बावजूद परिजनों ने इस रिश्ते को स्वीकार किया.

इस नवदंपति के सामने सबसे बड़ी चुनौती रोजगार है. पढ़े-लिखे होने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिल सकी है. दोनों ने मंगलवार सुबह ही शिव मंदिर में शादी करके अपने नए जीवन की शुरुआत की है. 

शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन कलेक्टर ऑफिस पहुंचे

शादी के तुरंत बाद दोनों खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह के पास आशीर्वाद लेने पहुंचे और मदद की गुहार लगाई. दोनों को देख कलेक्टर भी फौरन कुर्सी से उठे और दोनों को नए जीवन की बधाई और शुभकामनाएं दीं.

Advertisement

इसके बाद तत्काल वहां मौजूद अधिकारियों को तुरंत मदद करने के निर्देश दिए. दूल्हा और दुल्हन ने कहा कलेक्टर से मिलकर उन्हें अच्छा लगा.  

कलेक्टर ने दिया मदद का पूरा भरोसा 

खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार ने बताया कि एक दिव्यांग दंपति शादी के बाद मिलने पहुंचे थे. उन्होंने रोजगार और मदद की बात हमारे सामने रखी है. हमने सामाजिक न्याय विभाग को निर्देश दे दिए हैं. 

उनकी हरसंभव मदद की जाएगी. कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की योजना में जो भी लाभ होगा इन्हें दिया जाएगा. हमने सामाजिक न्याय विभाग को निर्देश दे दिए हैं. उनकी पूरी मदद की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement