scorecardresearch
 

MP: जबलपुर समेत कई जगहों पर भूकंप के झटके से दहली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.3 थी तीव्रता

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश के जबलपुर और इसके आसपास के जिलों में सुबह करीब 08:43 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. इनका केंद्र पचमढ़ी से 216 किमी दूर 10 किमी गहराई में था. 

Advertisement
X
जबलपुर में भूकंप के झटके (प्रतीकात्मक फोटो)
जबलपुर में भूकंप के झटके (प्रतीकात्मक फोटो)

मध्यप्रदेश के जबलपुर समेत आस पास के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.3 थी 

Advertisement

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश के जबलपुर और इसके आसपास के जिलों में सुबह करीब 08:43 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. इनका केंद्र पचमढ़ी से 216 किमी दूर 10 किमी गहराई में था. 

इससे पहले मंगलवार सुबह अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, मंगलवार को सुबह 04:07 बजे अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र तवांग से 81 किमी दूर 10 किमी की गहराई पर था.  

 

सितंबर महीने में 35 बार आया भूकंप

भारत में 1 सितंबर से 30 सितंबर के बीच 35 बार भूकंप आया. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 7 बार, लद्दाख में 4 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. महाराष्ट्र में आए भूकंप की तीव्रता 1.7 से 2.6 तक रही. अरुणाचल प्रदेश में 2, असम में 3, गुजरात मे 2, हिमाचल में 2, जम्मू कश्मीर में 3, मणिपुर में 3, मेघालय में 1, पंजाब में 1, राजस्थान में 1, उत्तराखंड में 1 और अंडमान में 3 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Advertisement
Advertisement