मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार सुबह दर्दनाक घटना हुई. यहां रहने वाले एक शख्स ने छोटी बहन की शादी से एक दिन पहले घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि बहन की शादी 3 मई को उज्जैन के सामूहिक सम्मेलन में होनी थी. परिवार ने कहा कि किसी तरह का विवाद नहीं था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्मट के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
इस घटना के बाद मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का कहना है कि मृतक विशाल चौधरी दूध की डेयरी पर काम करता था. वह बहन की शादी की तैयारियों में काफी उत्साह और खुशी के साथ जुटा था. लेकिन अचानक उसने शादी वाले दिन आत्महत्या जैसा घातक कदम क्यों उठाया इसका किसी को कुछ पता नहीं चल पा रहा है. हर कोई यही सोच रहा है कि विशाल ने किसी बड़ी परेशानी के चलते खुदकुशी की है.
बहन की शादी से एक दिन पहले युवक ने किया सुसाइड
परिजनों ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की रात के दौरान विशाल चौधरी ने सुसाइड किया. कुछ दिन पहले ही छोटी बहन नेहा की शादी तय हुई थी. 3 मई को उज्जैन के सामूहिक विवाह समारोह में हातोद के लड़के से नेहा की शादी होनी है. सभी को उज्जैन रवाना होना था, लेकिन उसी पहले यह घटना हो गई. परिजनों ने मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे घर के गलियारे में विशाल को फंदे पर लटका देखा था.
पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. परिजन किसी तरह के विवाद से भी इनकार कर रहे हैं. मृतक विशाल परिवार का इकलौता बेटा था और उसकी शादी भी नहीं हुई थी.