मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां टाइगर रिजर्व में एक 65 वर्षीय महिला को बाघ ने मार डाला. जिसके बाद हाथियों का सहारा लेकर शव को खोजना पड़ा. इस घटना की जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी.
अधिकारी के मुताबिक ये घटना सोमवार की है. जब चार महिलाएं पीटीआर के साउथ हिनौता बीट संख्या 535 में अंदर पशुओं के लिए चारा इकट्ठा करने गईं थी. तभी बाघ ने एक महिला पर हमला कर दिया और उसे घसीटता हुआ लेकर जंगल के अंदर चला गया. जिसे देखकर साथ गईं अन्य महिलाएं दंग रह गईं और चीखने चिल्लाने लगी.
उसके बाद साथी महिलाएं दौड़ती हुई बाहर आईं और जंगल के अधिकारियों के साथ अन्य लोगों को इस घटना की सूचना दी. वहीं इस घटना की सूचना जब पीड़िता के परिवार वालों को मिली तो उनके घर पर मातम पसर गया और पूरा परिवार शोक में डूब गया.
यह भी पढ़ें: बाघ की मूवमेंट से फैली दहशत, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
झाड़ियों के अंदर मिला महिला का शव
मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा कि पीड़िता का पता लगाने के लिए हाथियों के साथ तलाशी शुरू की गई. इस सर्च ऑपेरशन के बाद पीड़ित महिला का शव रिजर्व के अंदर झाड़ियों में मिला. इसके बाद अधिकारी घटना से जुड़े जांच पड़ताल में लगे हैं. घटना की तहकीकात कर रही टीम अपनी पैनी नजर इलाके में बनाकर रखी है. साथ ही लोगों को भी सावधान रहने के लिए कहा है.
यह भी पढ़ें: तेलंगाना के दो अलग-अलग इलाकों में बाघ के हमले में महिला की मौत, किसान घायल
जंगल की तरफ जाने पर रोक लगा दी गई है
अधिकारियों ने इस घटना के सामने आने के बाद सुरक्षा का ध्यान रखते हुए एक नोटिस जारी किया है, जिसमें जंगल की तरफ जाने से माना किया गया है. ताकि ऐसी घटना दोबारा नहीं हो. अधिकारियों ने लोगों से भी अपील भी की है कि वो जंगल के तरफ नहीं जाएं.
बाघ द्वारा महिला की मौत के बाद अधिकारी ने बताया कि नियमों के अनुसार मृतक महिला के परिजनों को 8 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा.