MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर में एक व्यक्ति को बकरी के साथ गलत हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच की, जिसके बाद आरोपी को पकड़ लिया. मामले को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना भेरुंडा थाना क्षेत्र के नीलकंठ गांव में शुक्रवार शाम को हुई. नसरुल्लागंज थाना प्रभारी आकाश अमलकर ने बताया कि मामले की शिकायत के बाद दोनों लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
थाना प्रभारी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि वह जब खेत में बकरियां चरा रहा था, उसी दौरान एक बकरी गायब हो गई. आसपास बकरी की खोजबीन शुरू कर दी. तभी पास में बकरी की आवाज सुनाई दी.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस
इसके बाद जब मौके पर जाकर देखा तो वहां आरोपी बकरी के साथ अश्लील हरकत कर रहा था. आरोपी मौके से भाग गया. इसके बाद मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की. इसके बाद एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया. दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.
यूपी के मुजफ्फरनगर में भी सामने आया था इसी तरह का मामला
बता दें कि इससे पहले मुजफ्फरनगर में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां 25 साल के युवक ने पड़ोसी की बकरी के साथ कुकर्म किया था. बकरी की आवाज सुनकर पड़ोसी जब घर से बाहर आए तो उसने युवक को देख लिया. इस दौरान आरोपी ने खुद को बचाने की कोशिश में महिला को धक्का दिया और मौके से फरार हो गया.
महिला ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने पशु क्रूरता के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. यह मामला चरथावल थाना क्षेत्र के कुल्हड़ी गांव का था.
(एजेंसी)