मध्य प्रदेश के रतलाम में सोमवार को 1000 से अधिक यात्रियों को लेकर जा रही डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (DEMU) ट्रेन का इंजन अलग हो गया और कुछ दूरी तक दौड़ता चला गया. उधर, अचानक डिब्बों के पहिए थम जाने से घबराए यात्री डिब्बों से नीचे उतर गए. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
एक न्यूज एजेंसी ने रेलवे अधिकारी के हवाले से बताया कि यह खराबी सुबह करीब 11 बजे बदायला चौरासी स्टेशन के पास हुई, जब रतलाम से चलकर डीईएमयू जावरा के पास पहुंच रही थी. बदायला चौरासी जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर है और यह पश्चिमी रेलवे के रतलाम डिवीजन का हिस्सा है.
रतलाम रेलवे डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि एक कपलिंग टूट गई, जिसके परिणामस्वरूप इंजन मेन यूनिट से अलग हो गया और कुछ समय के लिए अपने आप चलता रहा. डीईएमयू में दूसरा इंजन लगाए जाने के 30 मिनट बाद यह राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हो गई.
मंडल रेल प्रबंधक (DRM) अश्विनी कुमार ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने का आदेश दिया है. यह समिति एक पखवाड़े में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.