scorecardresearch
 

MP: सीहोर में पनीर फैक्ट्री पर छापा EOW का छापा, डायरेक्टर के निवास पर कार्रवाई

MP News: फैक्ट्री आपरेशन डायरेक्टर के निवास पर भी कार्रवाई चल रही है. फैक्ट्री के अंदर और डायरेक्टर के निवास पर छानबीन जारी है. बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है. 

Advertisement
X
पनीर फैक्ट्री पर छापा EOW का छापा.
पनीर फैक्ट्री पर छापा EOW का छापा.

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पिपलिया मीरा स्थित एक पनीर फैक्ट्री पर ईओडब्ल्यू की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. जय श्री गायत्री फूड पनीर फैक्ट्री और फैक्ट्री ऑपरेशन डायरेक्टर के निवास पर यह कार्रवाई चल रही है. EOW की 20 सदस्यीय टीम फैक्ट्री के अंदर निवास पर छानबीन कर रही है. 

Advertisement

ईओडब्ल्यू की टीम बुधवार सुबह ग्राम पिपलिया मीरा स्थित जय श्री गायत्री फूड पनीर फैक्ट्री पहुंची. इसके साथ ही फैक्ट्री आपरेशन डायरेक्टर के निवास पर भी कार्रवाई चल रही है. फैक्ट्री के अंदर और डायरेक्टर के निवास पर छानबीन जारी है. बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है. 

बताया गया है कि फैक्ट्री की लगातार शिकायतें मिल रही थीं जिसको लेकर प्रशासन ने कुछ दिन पहले फैक्ट्री को बंद कर दिया था. बिजली भी काट दी गई थी, जिससे उत्पादन बंद हो गया था. आज EOW ने छापा मारा है. EOW की दो टीम में 20 सदस्य शामिल हैं 

मामले में मीडिया को सिर्फ यही बताया कि नायब तहसीलदार सिद्धार्थ सिंघल ने मीडिया को बताया कि ईओडब्ल्यू की टीम फैक्ट्री परिसर के अंदर है. कार्रवाई कर रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement