scorecardresearch
 

'हाथ-पैर को कपूर से जलाया, गलत तरीके से छुआ', युवती संग तांत्रिक ने की बर्बरता

इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एमबीए की पढ़ाई कर रही छात्रा के परिवार पर अंधविश्वास का भूत इस कदर सवार हो गया कि परिवार ने छात्रा को तांत्रिक के हवाले कर दिया. तांत्रिक ने जलता कपूर पीड़िता के हाथ और जीभ पर रखकर तंत्र क्रियाएं शुरू कर दी. पीड़िता चीखती-चिल्लाती रही. लेकिन परिजन इसकी परवाह नहीं की.

Advertisement
X
आरोपी तांत्रिक सोनू.
आरोपी तांत्रिक सोनू.

मध्य प्रदेश के इंदौर में झाड़फूंक के नाम पर तांत्रिक ने लड़की के साथ अमानवीय हरकत की. तांत्रिक ने जलता हुआ कपूर लड़की के हाथ और जीभ पर रखा और लड़की की जमकर पीटा. भूत-प्रेत से निजात दिलाने के नाम पर तांत्रिक लड़की के साथ अमानवीय हरकतें करता रहा. जानकारी मिलते पर पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की का रेस्क्यू किया. आरोपी अपनी मां के साथ लड़की के घर पहुंचा था. दोनों फरार है. लड़की का इलाज कराया गया है और आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई है. 

Advertisement

दरअसल, मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा चौकी का है. यहां के रहने वाली एमबीए की छात्रा के साथ परिवार के लोगों ने ही तंत्र-मंत्र की क्रिया करने के लिए दूर के रिश्ते में भाई लगने वाले शख्स को बुलाया. वह तांत्रिक है और झाड़फूंक का काम करता है. आरोपी का नाम गुरमीत उर्फ सोनू है वह अपनी मां के साथ लड़की के घर पहुंचा था. उसने परिवार को बताया कि लड़की पर भूत-प्रेत का साया है. 

इसके बाद आरोपी ने छात्रा की हथेली पर जलता हुआ कपूर रखा दिया. मंत्रों का उच्चारण करते हुए तंत्र क्रियाएं करने लगा. आरोपी ने लड़की के दोनों हाथों और पैरों पर जलता हुआ कपूर रखा था. इसी दौरान पीड़िता के साथ तांत्रिक ने जमकर मारपीट भी की. शोर शराबे की आवाज आने के बाद पड़ोसियों ने बाणगंगा पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

गलत तरीके से छूने की भी की कोशिश

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब परिवार से पूछताछ की तो परिवार ने किसी भी घटना को होने से इनकार कर दिया. इसके बाद लड़की की हालत देख पुलिस उसे थाने ले गई. पूछताछ में लड़की ने बताया कि उसके साथ सोनू तांत्रिक क्रियाएं कर रहा था. मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश भी की, लेकिन परिवार के दबाव में मैं कुछ बोल नहीं पाई. सोनू और उसकी मां ने मेरे साथ जमकर मारपीट की.

जानकारी मिलने के बाद पुलिस फिर से पीड़िता के घर पहुंची. परिजनों ने पुलिस को बताया कि बेटी पर भूत का साया है. सोनू को हमने खुद बुलाया था. हमें नहीं पता पुलिस को किसने सूचना दी. पुलिस ने सोनू की तलाश की, लेकिन वह घर से भाग गया था. 

मामले में उपनिरीक्षक ने कही ये बात

उपनिरीक्षक सचिन त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता के परिवार के मुताबिक लड़की पर भूत प्रेत का साया है. इसी नाम से उसके साथ मारपीट की गई है. उसे जलाया भी गया है. हमने पीड़िता का मेडिकल करवा कर एफआईआर दर्ज की है.  मामले में छेड़छाड़ और मारपीट की धाराएं लगाई गई हैं. आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement