मध्य प्रदेश के दतिया जिले में सेना के फायरिंग रेंज में पड़े एक विस्फोटक उपकरण में अचानक धमाका हो गया. इसमें 17 वर्षीय लड़के की मौत हो गई और दो अन्य नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे जैतपुर गांव के पास हुआ.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) सुनील कुमार शिवहरे के मुताबिक, यह घटना बसई थाना क्षेत्र में हुई, जो दतिया शहर से 80 किलोमीटर दूर है. पुलिस जांच में पता चला कि जमीन पर पड़ा एक बिना फटा गोला (Unexploded Ammunition) एक व्यक्ति ने उसे उठाने की कोशिश की, तो अचानक वह फट गया. धमाके के कारण गंगाराम (17) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामू (23) और मनोज (16) गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- MP: रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी टैक्ट्रर-ट्रॉली पलटी, 5 की मौत और 20 घायल
स्क्रैप मेटल इकट्ठा करने की जोखिमभरी प्रथा
पुलिस का कहना है कि इस क्षेत्र में ग्रामीण अक्सर फायरिंग रेंज से बचा हुआ गोला-बारूद इकट्ठा करके उसे कबाड़ के रूप में बेचते हैं. इससे कॉपर (तांबा) और अन्य धातुएं निकाली जाती हैं. हालांकि, यह एक बेहद खतरनाक प्रक्रिया है, क्योंकि बिना फटे गोले कभी भी विस्फोट कर सकते हैं.
घायलों की स्थिति और पुलिस जांच
घायल रामू और मनोज को तुरंत उत्तर प्रदेश के झांसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि वे बिना फटे विस्फोटकों से दूर रहें. मामले की गहराई से जांच जारी है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.