मध्य प्रदेश के रतलाम में रहने वाले 17 साल के ललित पाटीदार के चेहरे को अगर आप पहली बार देखेंगे तो डर ही जाएंगे. डर की वजह होगी उनके पूरे चेहरे पर लंबे-लंबे बालों का होना. ये बाल उनके चेहरे पर जन्म से ही हैं. परिजनों ने कई चिकित्सकों को दिखाया लेकिन कहीं भी इसका इलाज नहीं हो पाया. डॉक्टरों ने इसे एक दुर्लभ और लाइलाज बीमारी बताया.
जानकारी के मुताबिक, ललित रतलाम जिले के नांदलेट गाव का रहने वाला है. उनके पिता बकटलाल पाटीदार एक किसान हैं. ललित 4 बहनों के एकलौते भाई हैं. वह गांव के सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र हैं. बताया जाता है कि बचपन में ललित को बाल हनुमान का रूप मानकर गांव वाले उनकी पूजा भी करते थे.
चेहरे पर बाल होने की वजह से ललित को खाना खाने में काफी परेशानी होती है. क्योंकि खाना खाते समय बाल उनके मुंह में आ जाते हैं. डॉक्टरों द्वारा उसकी बीमारी का फिलहाल कोई इलाज नहीं बताया गया है. बड़ोदा के एक डॉक्टर द्वारा 21 साल का होने के बाद प्लास्टिक सर्जरी करने की बात कही गई है. इसलिए अब ललित अपने 21 साल का होने का इंतजार कर रहे हैं.
'आजतक' से बातचीत में ललित ने बताया कि वह एक Youtuber बनना चाहते हैं. इसके लिए वह प्रयास भी कर रहे हैं. उधर ललित के परिजनों का कहना है कि बचपन से ही ललित के चेहरे पर लंबे-लंबे बाल थे. हमने कई डॉक्टरों को दिखाया लेकिन सभी ने कहा कि यह एक लाइलाज बीमारी है. अब तो हमने सब कुछ ऊपर वाले पर छोड़ दिया है. एक डॉक्टर ने प्लास्टिक सर्जरी की बात की है. जब ललित 21 साल का हो जाएगा तो हम ट्रीटमेंट करवाएंगे.