भारत से पाकिस्तान गई अंजू इन दिनों खूब सुर्खियों में है. वह राजस्थान से पहले पाकिस्तान गई और फिर वहां इस्लाम धर्म अपनाकर प्रेमी नसरुल्ला से निकाह कर लिया. वहीं जब मीडिया ने अंजू के पिता गया प्रसाद से बात की, तो वह अंजू और नसरुल्ला का नाम सुनते ही आग बबूला हो गए. नसरुल्ला का नाम लेकर सवाल पूछा गया, तो गया प्रसाद गाली देने लगे.
दरअसल, 'आजतक' की टीम ने अंजू के पिता गया प्रसाद से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान वालों को मेरी लड़की को सामने लाना चाहिए और बात करनी चाहिए. हम अंजू से बात भी नहीं करना चाह रहे हैं और बात करने से कोई लाभ भी नहीं है. उसके बच्चे भी बात नहीं करना चाहते हैं. बच्चे अंजू से नफरत कर रहे हैं. वो उसे अब नहीं देखना चाहते.
भारत के सम्मान को लगी है ठेस- पिता
गया प्रसाद ने आगे कहा कि मैं इस सम्मानित देश में रहता हूं. मेरा भी ईमान है और सम्मान है. मगर, लड़की की वजह से भारत के सम्मान को ठेस लगी है. मैं सभी भारतवासियों से माफी चाहता हूं कि मैं उस बेटी का बदनसीब बाप हूं. मेरी बस यही गलती है. इस गलती की सजा यदि कुछ है, तो मैं उस सजा के लिए तैयार हूं. यदि मैं दोषी हूं, तो जांच करा सकते हैं.
इससे अच्छा अंजू खाना में डाल देती जहर
मेरा पूरा परिवार उससे नफरत करता है. यदि वो सुने, तो सुन ले और देख रही है तो देख ले. गया प्रसाद ने कहा कि यदि अंजू को दुख ही देना था, तो बुलाकर भोजन खिलाती और उसमें जहर डाल देती. इसके बाद वह पाकिस्तान या दुनिया में कहीं भी चली जाती. उसने देश को कलंकित किया है. अंजू ने जब धर्म बदला, तो मैंने कह दिया कि आज इस लड़की का अंतिम संस्कार हो गया.
अंजू-नसरुल्ला भरे कुएं में गिर पड़े
बच्चों के सवाल पर गया प्रसाद ने कहा कि दोनों बच्चे मेरे आंखों के तारे हैं. अगर बच्चों को कोई छीनेगा, तो मैं सरकार से यही गुजारिश करूंगा कि दोनों बच्चों मुझे दिए जाएं. वहीं, गया प्रसाद ने कहा कि लड़की का मैसेज आया था. उसने कहा कि 'मैं तुम्हारे लिए मर गई. तुम मेरे पास फोन मत करना.' मैं क्यों फोन करूं? मेरे लिए, तो वह उसी समय मर गई, जब वो यहां से चली गई. नसरुल्ला का नाम लेकर सवाल पूछने पर गया प्रसाद ने कहा कि दोनों भरे कुएं में गिर जाएं, दोनों जाकर शहीद हो जाए. तभी जाकर मुझे ठंडक मिलेगी.