scorecardresearch
 

सीधी पेशाबकांड: ब्राह्मण संघ ने की प्रवेश शुक्ला पर लगे NSA हटाने की मांग, पिता को दी आर्थिक मदद

सीधी पेशाबकांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के साथ ही एनएसए के तहत भी कार्रवाई की गई है. 5 जुलाई को उसके घर पर बुलडोजर चलाया गया. उसके घर का कुछ हिस्सा गिरा दिया गया. इसको लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ ने चंदा इकठ्ठा करके आरोपी के पिता को सहयोग किया है जिसके लिए उन्होंने आभार जताया.

Advertisement
X
रमाकांत शुक्ला.
रमाकांत शुक्ला.

मध्य प्रदेश में सीधी कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के पिता रमाकांत शुक्ला ने घर गिराए जाने के बाद आर्थिक मदद देने के लिए अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ का आभार जताया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमारे इस विपदा की घड़ी में जो हमारे साथ खड़े हैं, उनका मैं अपने हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. अभिनंदन करता हूं. वंदन करता हूं. चरण वंदन करता हूं. आज इस विपदा की घड़ी में सरकार ने हमारे साथ इतना बड़ा अन्याय किया. इस घड़ी में हमारे साथ जो आवाज उठा रहे हैं और खड़े हैं, मैं उनका जीवन भर उपकार नहीं भूलूंगा. 

उन्होंने आगे कहा कि बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद का पात्र है हमारा ब्राह्मण महा माज और अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ. इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उन्हें 10 लाख रुपये का सहयोग मिला है. इस पर प्रवेश शुक्ला के पिता ने कहा कि  यह बिल्कुल गलत है. हमें दो लाख का सहयोग मिला है. वहीं, ब्राह्मण संगठन ने सोमवार को घटना की न्यायिक जांच की मांग की है. 

Advertisement

एनएसए (NSA) हटाने की भी मांग

उन्होंने आरोपी प्रवेश शुक्ला के माता-पिता का घर तोड़ने के लिए राज्य सरकार से मांफी मांगने का मांग की है. साथ ही घर बनाने के लिए मुआवजा और एनएसए (NSA) हटाने की भी मांग की है. अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज (एबीबीएस) ने भी मांगें पूरी नहीं होने पर देश भर में खासकर मध्य प्रदेश में विरोध प्रदर्शन शुरू करने की धमकी दी है. इसके अलावा एबीबीएस के सदस्यों ने सीधी जिला कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया और पेशाब करने की घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हुए जिला मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा है.

क्या है मामला ?

बता दें कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में दलित युवक पर प्रवेश शुक्ला नाम का आरोपी पेशाब करता दिखाई दे रहा था. मामले की जब पड़ताल की गई, तो पता चला कि पेशाब करने वाला युवक बीजेपी नेता है.

वह बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला है. हालांकि, बीजेपी विधायक ने खुद प्रवेश से पल्ला झाड़ लिया है. करीब एक हफ्ते पुराने इस वीडियो के सामने आने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506 भारतीय दंड विधान 71 एससी एसटी एक्ट के तहत साथ ही एनएसए की कार्रवाई भी की गई.

Advertisement
Advertisement