scorecardresearch
 

'देखो! इसके दांत मजबूत हैं, शायद गुटखा नहीं खाता होगा...', कंकाल की खोपड़ी से खेल रहे थे लड़के, वीडियो वायरल हुआ तो पहुंची पुलिस

कोई कंकाल को हाथ में उठाकर फोटो खिंचवा रहा था, तो कोई कंकाल के जबड़ा और दांतों का परीक्षण कर रहा था. सब अपने-अपने कयास लगा रहे थे. कोई कह रहा था इसके दांत मजबूत हैं, क्योंकि यह गुटखा नहीं खाता था. तो कोई आंख का नाप ले रहा था. 

Advertisement
X
नर कंकाल से खिलवाड़ करते हुए युवक.
नर कंकाल से खिलवाड़ करते हुए युवक.

मध्य प्रदेश के रीवा में कुछ युवकों ने नरकंकाल की खोपड़ी से जमकर खिलवाड़ किया. शरारती युवक उसके साथ फोटो भी खिंचवा रहे थे. इस पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हो गया. पुलिस खबर मिलते ही कंकाल को अपने अपने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा हैं. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

पूरा मामला शहर के सिविल लाइन थाना इलाके के तहत बांसघाट मोहल्ले का है. यहां नदी से जुड़े नाले में एक नरकंकाल की खोपड़ी दिखी है. फिर क्या कुछ शरारती युवक उस कंकाल से खिलवाड़ करने लगे. इन युवकों को इसका कई खौफ नहीं था. कोई कंकाल को हाथ में उठाकर फोटो खिंचवा रहा था, तो कोई कंकाल के जबड़ा और दांतों का परीक्षण कर रहा था. सब अपने-अपने कयास लगा रहे थे. कोई कह रहा था इसके दांत मजबूत हैं, क्योंकि यह गुटखा नहीं खाता था. तो कोई उनकी आंख का नाप ले रहा था. 

इसी बीच उन्हें कंकाल का अन्य हिस्सा भी दिखाई दिया. बेखौफ युवकों ने उसे भी निकलने की योजना बना ली. युवकों की शरारत का वीडियो वायरल हो गया. जैसे ही इसकी खबर लगी मौके पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को जब्त किया और फॉरेसिक जांच के लिए हॉस्पिटल भेज दिया. 

Advertisement

एएसपी विवेक कुमार लाल ने बताया कि नरकंकाल की खोपड़ी मिली है. वहीं, पर उसके कुछ और भी अवशेष दिखे हैं. यह नरकंकाल किसका है? अभी यह पता नहीं चल पाया है. लेकिन माना जा रहा है कि यह नरकंकाल किसी वयस्क का है. जांच के बाद स्थित स्पष्ट हो पाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement