scorecardresearch
 

अब Kuno के खुले जंगल में हो गए 9 चीते, दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता वीरा भी आजाद

Kuno National Park: चीतों को क्वारंटाइन बाड़े से पहले बड़े बाड़े फिर खुले जंगल में रिलीज करने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार की देर शाम कूनो के बड़े बाड़े में कैद दक्षिण अफ्रीकी मादा चीता वीरा को खुले जंगल में रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement
X
 चीता वीरा का फाइल फोटो.
चीता वीरा का फाइल फोटो.

MP News: श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता को बीती देर शाम बड़े बाड़े से खुले जंगल में आजाद कर दिया गया. कूनो की टीम ने दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता वीरा को खुले एरिया में छोड़ा गया. अब कूनो के खुले जंगल में कुल 9 चीता हो गए हैं.

Advertisement

कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहा है. चीतों को क्वारंटाइन बाड़े से पहले बड़े बाड़े फिर खुले जंगल में रिलीज करने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार की देर शाम कूनो के बड़े बाड़े में कैद दक्षिण अफ्रीकी मादा चीता वीरा को खुले जंगल में रिलीज कर दिया गया है. 

पार्क प्रबंधन द्वारा चीता वीरा को ओपन रेंज में रिलीज करने के लिए गुरुवार को ट्रायल किया गया था. लेकिन टीम को सफलता नहीं मिल सकी थी. शुक्रवार को एक बार फिर से एक्सपर्ट्स की निगरानी में वीरा को खुले जंगल में छोड़ने की कोशिशें की, तो इस बार प्रयास सफल रहा और चीता वीरा बड़े बाड़े से खुले जंगल में जा पहुंची. 

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने Aajtak को फोन कॉल पर बताया कि मादा चीता वीरा को बड़े बाड़े से निकालकर पालपुर में कूनो नदी के उस पार नयागांव क्षेत्र में छोड़ा गया है. छोड़ते ही चीता वीरा ने जंगल में दौड़ लगा दी.

Advertisement

यहां बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से अब तक कुल 20 चीते लाए गए थे. इनमें से 3 चीतों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में बचे कुल 17 चीतों में से अब 9 चीते खुले जंगल में हो गए हैं, जबकि 8 चीते अभी बड़े बाड़ों में हैं. चीता परियोजना संचालन समिति की अनुशंसा के अनुसार मानसून से पहले अभी 5 चीते और खुले जंगल में छोड़ने की संभावना है. 

 

Advertisement
Advertisement