scorecardresearch
 

MP: प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी की मैनेजर की मौत, फ्लैट में बेड के नीचे मिला अर्धनग्न शव

Bhopal News: पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो डंडे की मदद से दरवाज़ा खोला गया. अंदर जाने पर नेहा पलंग के नीचे अर्धनग्न अवस्था में ज़मीन पर गिरी पड़ी मिली. नेहा के मुंह से झाग निकल रहा था और उसने उल्टी भी की हुई थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक निजी इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत मैनेजर का शव उसके ही फ्लैट से बरामद किया गया है. मृतका का शव फ्लैट के अंदर अर्धनग्न अस्वथा में था. फ़िलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

अवधपुरी थाना प्रभारी रोशनलाल भारती ने aajtak को बताया, इलाके के निर्मल पैलेस में नेहा विजयवर्गीय सेकंड फ्लोर पर फ्लैट में किराए से रहती थी. नेहा नर्मदापुरम रोड स्थित एक निजी इंश्योरेंस कंपनी में बतौर मैनेजर पोस्टेड थी और करीब 6-7 महीने से इस फ्लैट में किराएदार थी. 

22 अक्टूबर को नेहा की मां उसे कॉल कर रही थी लेकिन नेहा फोन नहीं उठा रही थी. नेहा की मां ने नीचे रहने वाले मकान मालिक को फोन लगाकर इसकी जानकारी दी. जब मकान मालिक नेहा के फ्लैट पर पहुंचे तो वो अंदर से बंद था. काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब नेहा ने दरवाज़ा नहीं खोला तो अवधपुरी पुलिस को जानकारी दी गई.

सूचना मिलने पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो डंडे की मदद से दरवाज़ा खोलकर अंदर जाने पर नेहा पलंग के नीचे अर्धनग्न अवस्था में ज़मीन पर गिरी पड़ी मिली. नेहा के मुंह से झाग निकल रहा था और उसने उल्टी भी की थी. हालांकि, फ्लैट से कोई शीशी, ज़हरीला पदार्थ या रैपर नहीं मिला है और न ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है. 

Advertisement

पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. फ़िलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है ताकि मौत की वजह का खुलासा हो सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement