scorecardresearch
 

महिला पुलिसकर्मी ने चलाया बुलडोजर, ढहाया नाबालिग के रेपिस्ट का मकान

नाबालिग लड़की से चार लोगों ने रेप किया था. सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस ने एक आरोपी का घर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया. उसने सरकारी जमीन पर कब्जा करके कच्चा मकान बना लिया था. बुलडोजर महिला पुलिसकर्मियों ने चलाकर जमीन कब्जा मुक्त कराई. जमीन की कीमत 75 लाख रुपये आंकी गई है.

Advertisement
X
बुलडोजर चलाती महिला पुलिसकर्मी (Video Grab).
बुलडोजर चलाती महिला पुलिसकर्मी (Video Grab).

यूपी की तरह ही एमपी में रेपिस्टों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. दमोह में नाबालिग से रेप के आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया गया. आरोपी ने सरकार जमीन पर कब्जा किया था. खास बात यह रही कि बुलडोजर से मकान ढहाने की कार्रवाई को महिला पुलिसकर्मियों ने अंजाम दिया.

Advertisement

उन्होंने खुद बुलडोजर चलाते हुए जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई. जानकारी के मुताबिक, दमोह जिले के रनेह में नाबालिग के साथ 4 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे. शुक्रवार को चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसे न्यायालय में पेश किया गया.

देखें वीडियो...

75 लाख की जमीन पर कब्जा कर बनाया था घर 

इस मामले में कौशल किशोर चौबे नाम का व्यक्ति भी दोषी है. प्रशासन और पुलिस की टीम हिनमतपटी रोड स्थित कौशल किशोर चौबे की अतिक्रमण की हुई सरकारी जमीन पर पहुंची.

उसने 75 लाख रुपये कीमत की 7500 स्क्वायर फीट जमीन पर कब्जा कर निर्माण भी कर लिया था. शुक्रवार को उसके द्वारा अतिक्रमण की गई सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया.  

महिला पुलिसकर्मियों ने खुद चलाया बुलडोजर

जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने की इस कार्रवाई को महिला पुलिसकर्मियों ने खुद बुलडोजर चलाकर अंजाम दिया है. महिला एसआई नित्या त्रिपाठी, उप निरीक्षक बंदना गौर, उप निरीक्षक महमूदा बानो सहित महिला कर्मचारियों के कमान को संभालते हुए अतिक्रमण हटया.

Advertisement

जमीन पर बने कच्चे मकान को जमींदोज कर दिया. इस पूरी कार्रवाई के दौरान हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह और तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत मौजूद रहे. साथ ही अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे.

एमपी में जारी है बुलडोजर का एक्शन

बता दें कि, यूपी की ही तरह एमपी में बुलडोजर का एक्शन जारी है. रेपिस्टों के मकान को तत्काल बुलडोजर से गिराया जा रहा है. हालांकि, बुलडोजर एक्शन पर कई लोगों ने सवाल भी उठाए हैं. लोगों का कहना है कि किसी की गलती की सजा उसके परिवार को क्यों दी जाती है.

 

Advertisement
Advertisement