scorecardresearch
 

Gwalior: टाइगर मीरा ने तीन शावकों को दिया जन्म, पीले रंग के शवक को देखने के लिए उमड़ी भीड़

गांधी प्राणी उद्यान में मीरा नाम की मादा टाइगर ने तीन नन्हे शावकों को जन्म दिया है. इनमें दो सफेद शावक और एक पीला है. अब ग्वालियर चिड़ियाघर में कुल 12 टाइगर्स हो गए हैं. नगर निगम के आयुक्त हर्ष सिंह ने बताया कि तीनों शावकों के नामकरण भी कर दिए गए हैं, जल्द ही उनके नाम भी प्रकाशित किए जाएंगे.

Advertisement
X
टाइगर मीरा ने तीन शावकों को दिया जन्म
टाइगर मीरा ने तीन शावकों को दिया जन्म

ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में मादा टाइगर ने तीन नन्हे शावकों को जन्म दिया है. नन्हे शावकों के जन्म के बाद अब गांधी प्राणी उद्यान में टाइगर्स की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. खासबात यह है कि इनमें से पांच सफेद और 7 पीले रॉयल बंगाल  टाइगर्स है. इस वजह से अब ग्वालियर का गांधी प्राणी उद्यान टाइगर्स की संख्या के मामले में देश में नंबर एक पर आ गया है. चिड़ियाघर प्रबंधन के मुताबिक, तीनों ही शावक व बाघिन मीरा स्वस्थ हैं. 

Advertisement

गांधी प्राणी उद्यान में मीरा नाम की मादा टाइगर ने तीन नन्हे शावकों को जन्म दिया है. इनमें दो सफेद शावक और एक पीला है. 40 दिन पहले दुर्गा नाम की मादा टाइगर ने भी शावकों को जन्म दिया था. टाइगर्स के अच्छे रखरखाव और डॉक्टरों की लगातार मॉनिटरिंग की वजह से चिड़ियाघर में टाइगर्स की संख्या में इजाफा हो रहा है.

मादा टाइगर ने तीन नन्हे शावकों को जन्म दिया

अब ग्वालियर चिड़ियाघर में कुल 12 टाइगर्स हो गए हैं. इस मामले में नगर निगम के आयुक्त हर्ष सिंह ने बताया कि तीनों शावकों के नामकरण भी कर दिए गए हैं, जल्द ही उनके नाम भी प्रकाशित किए जाएंगे. नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने टाइगर्स की बढ़ती हुई संख्या को लेकर काफी खुशी भी जाहिर की है.

नन्हें शावकों के नाम के लिए तख्तियां लगाई गईं

Advertisement

चिड़ियाघर में शावकों को पहली बार देखने के लिए भीड़ आनी शुरू हो गई है. जिन बाघिन ने अभी शावकों को जन्म दिया है वह भी दुर्गा बाघिन की बेटी है. दुर्गा के नन्हें शावकों के नाम भी रखे जाने हैं जिसके लिए तख्तियां लगाई गईं हैं और उन पर लोगों ने अपने पसंदीदा नाम लिखे हैं जो कि शावकों को दिए जा सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement