scorecardresearch
 

महिला सरपंच और उसके पति को जूतों से पीटा, जमकर बरसाए थप्पड़, देखें Video

एमपी के खरगोन में महिला सरपंच और महिला उपसरपंच के बीच विवाद हो गया. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट होने लगी. दोनों के पति भी आपस में लड़ बैठे. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. अब उनके बीच हुई मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
महिला सरपंच से उपसरपंच ने की मारपीट (Video Grab).
महिला सरपंच से उपसरपंच ने की मारपीट (Video Grab).

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ लोग महिला सरपंच और उसके पति को बुरी तरह से पीटते नजर आ रहे हैं. जिस समय महिला सरपंच को पीटा जा रहा था उस वक्त उसकी गोद में बच्चा भी था. फिर भी पीटते वाले नहीं रुके. सामने आया है कि सरपंच और उसके पति के साथ मारपीट करने वाली गांव की महिला उपसरपंच और उसका पति है. अब इस मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल, घटना बुधवार को जिले के झिरन्या थाना क्षेत्र के मिटावल ग्राम पंचायत में हुई. दुर्गा बाई मिटावल की सरपंच हैं. उनके पति का नाम टीनू पाल है. गांव की उपसरपंच का नाम कल्पना बाई है और उसके पति का नाम रितेश पगारे है. गांव में नाली निर्माण होना है. इस बात को लेकर सरपंच और उपसरपंच दंपतियों के बीच विवाद हो गया. मुहंबाद इतना बढ़ा की महिला उपसरपंच ने पति के साथ मिलकर सरपंत और उसके पति पर हमला कर दिया.

देखें वीडियो...

महिला सरपंच दुर्गा बाई पर जब हमला हुआ उस वक्त उसकी गोद में बच्चा भी था. मगर, कल्पना और रितेश पगारे रुके नहीं दुर्गा को पीटते रहे. उपसरपंच ने पति के साथ मिलकर सरपंच और उसके पति को जमकर थप्पड़ जड़े साथ ही जूते से भी पीटा. उन्हें जब पीटा जा रहा था उस वक्त किसी ने वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

पीड़ितों ने उपसरपंच कल्पना और उसके पति रितेश के खिलाफ 294, 323, 506 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया. पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने हमें 9 घंटे तक थाने में बैठाय रखा तब जाकर एफआईआर दर्ज की है. वहीं, मामले में एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है सरपंच और उपसरपंच के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. उनके बीच सुलह होने की बात सामने आई है. हालांकि, मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. 

Advertisement
Advertisement