scorecardresearch
 

MP: मुरैना में दो पक्षों के बीच जमकर चली लाठियां, आधा दर्जन लोग हुए घायल

खेत की मेड़ बनाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे की मारपीट पर उतारू हो गए. दोनों पक्ष के लोग लाठियां ले आए और एक दूसरे पर लाठियां लेकर टूट पड़े. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठियां चलाईं.

Advertisement
X
विवाद के दौरान एक-दूसरे पर लाठियां भांजते हुए दोनों पक्ष.
विवाद के दौरान एक-दूसरे पर लाठियां भांजते हुए दोनों पक्ष.

मध्य प्रदेश के मुरैना में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठियां चलाईं. इस संघर्ष में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. खूनी संघर्ष का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठियां चलाते हुए नजर आ रहे हैं. जौरा थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. 

Advertisement

दरअसल, जौरा थाना इलाके के बल्ला का पुरा गांव में अजय सिंह और विजेंद्र सिंह दोनों के खेत हैं. खेत की मेड़ बनाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे की मारपीट पर उतारू हो गए. दोनों पक्ष के लोग लाठियां ले आए और एक दूसरे पर लाठियां लेकर टूट पड़े. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठियां चलाईं.
 
दोनों पक्षों के कुछ अन्य लोग भी इस लड़ाई में शामिल हो गए. वहां मौजूद एक व्यक्ति ने इसका पूरा वीडियो भी बना लिया. इस विवाद में अजय सिंह पक्ष के 5 लोग घायल हो गए जबकि विजेंद्र सिंह पक्ष की 2 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर जौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जिसमें से एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है. जौरा थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

Advertisement

एडिशनल एसपी रायसिंह नरवरिया ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर के कुशवाहा समाज के दो पक्षों में लड़ाई झगड़ा हुआ है. दोनों के बीच लाठियां चली थीं. उसमें लोग घायल हुए थे. दोनों पक्ष से प्रकरण पंजीबद्ध करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है. जमीन संबंधी विवाद होने के कारण भविष्य में और लड़ाई झगड़े ना हों, इसलिए बाउंड ओवर की कार्रवाई की जा रही है.


 

Advertisement
Advertisement