मध्य प्रदेश के गुना में जमीनी विवाद से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर का है. वीडियो में एक युवक दूसरे व्यक्ति के साथ बुरी तरह मारपीट कर रहा है. वीडियो में मारपीट करने वाले युवक के सिर से भी खून बहता दिखाई दे रहा है. मारपीट के बाद एक व्यक्ति को जबरन को मोटरसाइकिल पर बैठाकर कैंट थाने ले जाया गया.
वीडियो में मारपीट करने वाले युवक का नाम गौरव सिंह बल है. वहीं, बेंच पर बैठे दूसरे व्यक्ति जिसकी पिटाई की जा रही है उसका नाम कल्लू अवस्थी है.
पुलिस ने बताया कि कल्लू अवस्थी बतौर दलाल जमीन बिकवा रहा था. खरीददार भी तैयार थे, लेकिन दूसरे पक्ष के परिवारवाले जमीन बेचने का विरोध कर रहे थे. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच हाथापाई में खूनखराबा हो गया. अब मामले का वीडियो अब वायरल हो रहा है.
हालांकि, दोनों पक्षों के बीच राजीनामे के बाद किसी तरह का प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस ने बताया कि यदि कोई फरियादी आता है तो प्रकरण दर्ज किया जाएगा.