scorecardresearch
 

MP: धीरेंद्र शास्त्री के भाई पर लगा टोलकर्मी को पीटने का आरोप, शालिग्राम गर्ग के खिलाफ FIR दर्ज

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे के शालिग्राम गर्ग अपने साथियों के साथ 25 अप्रैल की रात गुलगंज थाना क्षेत्र के मुंगवारी टोल प्लाजा से गुजर रहा था. तभी किसी बात पर टोलकर्मी से मारपीट हो गई. जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. इस वारदात के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
शालिग्राम गर्ग के खिलाफ मारपीट की FIR दर्ज
शालिग्राम गर्ग के खिलाफ मारपीट की FIR दर्ज

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग पर एक बार फिर FIR दर्ज हुई है. अब शालिग्राम गर्ग पर टोलकर्मी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग समेत कई युवकों के खिलाफ पुलिस ने धारा 323, 294, 506, 427, (34) के तहत FIR दर्ज की.  

Advertisement

बताया जा रहा है कि शालिग्राम गर्ग अपने साथियों के साथ 25 अप्रैल की रात गुलगंज थाना क्षेत्र के मुंगवारी टोल प्लाजा से गुजर रहा था. तभी किसी बात को लेकर टोलकर्मी से  बहस हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई. जिसके बाग गुलगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. इस वारदात के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. 

शालिग्राम गर्ग समेत 10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पुलिस ने शालिग्राम गर्ग, लोकेश गर्ग, जीतू तिवारी के अलावा 10 अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की. बताया जा रहा है कि मारपीट की यह  घटना सीसीटीवी में कैद नहीं हुई है. आरोप है कि शालिग्राम गर्ग रविवार देर रात अपनी कार से कुछ साथियों के साथ गुलगंज थाने के टोल प्लाजा पार कर रहे थे. जब टोल कर्मियों ने उनसे पैसा मांगा और उनकी गाड़ी रोकी तो वह उनके साथ गुंडागर्दी करने लगे और टोलकर्मी की पिटाई कर दी. 

Advertisement

टोलकर्मी को पीटने के बाद सभी आरोपी गिरफ्तार 

इस मामले पर एसपी अगम जैन ने बताया कि शालिगराम गर्ग पर ये कोई पहला आपराधिक मामला नहीं है. इससे पहले भी वो गांव गढ़ा में एक दलित परिवार के शादी समारोह में कट्टा लहरा चुका है. इसके बाद हाईकोर्ट ने जमानत पर उसे रिहा कर दिया था. अब टोल प्लाजाकर्मी से मारपीट के आरोप लगे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement