MP News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक सीताराम आदिवासी के दो बेटों सहित 4 लोगों के खिलाफ कराहल थाना पुलिस ने आखिरकार एफआईआर दर्ज कर ली है. बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी के बेटों की बदसलूकी का मामला मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
वनकर्मियों के साथ की थी मारपीट
भारतीय जनता पार्टी के विधायक सीताराम आदिवासी के बेटे धनराज और दीनदयाल आदिवासी ने गुरुवार की रात करीब 8 बजे अपने साथियों के साथ मिलकर पिपरानी वन चौकी पर पहुंच कर 3 वनकर्मियों की मारपीट की थी. उन्होंने उन वनकर्मियों के साथ गाली-गलौज भी की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था.
वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी के दोनों बेटे और उनके सहयोगी तीनों वनकर्मियों के साथ बदलसूकी करते हुए साफ दिख रहे हैं. इस घटना के बाद पीड़ित वनकर्मियों ने कराहल थाना पुलिस से मामले की शिकायत की थी.
उधर, बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी के रसूख के चलते उनके आरोपी बेटों धनराज और दीनदयाल आदिवासी और उनके सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई. लेकिन, मामले के मीडिया में आगे के बाद कराहल थाना पुलिस ने बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी के बेटों सहित 4 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. एसडीओपी रामतिलक मालवीय का कहना है कि मारपीट के मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है.