scorecardresearch
 

आतंकवाद के खिलाफ कार्यक्रम में भगदड़... मशाल जुलूस में भड़क उठी आग, महिलाएं-बच्चे झुलसे, Video

खंडवा में गुरुवार रात एक मशाल जुलूस के दौरान अचानक आग भड़क गई, जिसमें 30 से अधिक लोग झुलस गए. यह घटना घंटाघर चौक पर हुई, जहां एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम के समापन के दौरान तेल से भरी मशाल से आग फैल गई. जो लोग झुलसे उनमें 12 की हालत गंभीर है. पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
मशाल जुलूस में भड़की आग. (Video grab)
मशाल जुलूस में भड़की आग. (Video grab)

खंडवा के घंटाघर चौक पर गुरुवार रात एक मशाल जुलूस के दौरान गंभीर हादसा हो गया. इसमें 30 से ज्यादा लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए. इनमें से 12 की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब मशाल में तेल गिरने से आग भड़क गई और देखते ही देखते कई लोग इसकी चपेट में आ गए. इस बीच लोग भागने लगे, स्थिति और भी विकट हो गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार देर रात मध्य प्रदेश के खंडवा में हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया है. आग भड़कने से भगदड़ के हालात बन गए. वीडियो में दिख रहा है कि लोग तेजी से भाग रहे हैं. इस घटना में घायल लोगों को जिला अस्पताल लाया गया. जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और लोगों का हाल जाना. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जो जुलूस में शामिल थे.

यहां देखें Video

बता दें कि खंडवा में दो दशक पूर्व एक आतंकी घटना में पुलिस जवान सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी. तब से यहां 28 नवंबर को आतंकवाद के विरोध में राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इसी आयोजन के दौरान कल जब कार्यक्रम का समापन मशाल जुलूस के रूप में हो रहा था, तभी मशाल रखने के दौरान हुई लापरवाही के चलते आग फैल गई. आग ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गैस पाइपलाइन में लीक से हुआ धमाका, भगदड़ के चलते आग में गिरने से एक की मौत

यह घटना देर रात शहर के बीच घंटाघर क्षेत्र में हुई. जब तेजी से आग भड़की तो भगदड़ के हालात बन गए. दर्जनों लोग घायल हुए, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. घायल हुए लोगों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर से रूप से घायल 12 लोगों का इलाज चल रहा है.

घटना को लेकर क्या बोले खंडवा के एसपी?

खंडवा के एसपी मनोज कुमार राय ने कहा कि एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम था. कार्यक्रम घंटाघर पर जब समाप्त हो रहा था, तब मशाल रखते समय वह उल्टी हो गई, जिसके कारण उसमें जो बुरादा और तेल था, उससे आसपास की मशालें भभक गईं. इससे वहां घेरा बनाकर खड़े लोग झुलस गए. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. लोगों के चेहरे और हाथ झुलसे हैं. 30 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया, इनमें से 12 लोगों को भर्ती किया गया है. बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

इस घटना को लेकर कई लोग अब भी दहशत में हैं. दरअसल, मशाल जुलूस में बहुत भीड़ थी. लोग एक दूसरे से सटकर चल रहे थे. जैसे ही एक मशाल आग से भभकी तो लोग मशाल लेकर एक दूसरे पर गिरते गए, जिससे हादसा और विकराल हो गया. करीब पांच सेकेंड में आग इतनी तेजी से फैली, जिससे कई लोग चपेट में आ गए. प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement