scorecardresearch
 

MP: गेहूं के खेतों में आग का रौद्र रूप, 300 बीघा से ज्यादा फसल जलकर हुई खाक, बेबस ताकते रह गए किसान

MP News: मोबाइल कैमरों में कैद वीडियो और फोटो में गेंहू की फसल में अचानक भड़की आग तांडव मचा रही है और आग की ऊंची-ऊंची लपटें धुएं के गुबार के साथ अफरातफरी फैलाए हुए हैं और लोग आग बुझाने की कोशिशों में जुटे हैं.

Advertisement
X
खेतो में खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग.
खेतो में खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग.

मध्यप्रदेश के श्योपुर में खेतों में पककर तैयार खड़ी गेंहू की 300 बीघा से ज्यादा फसल भीषण आग में जलकर खाक हो गई. अज्ञात कारणों से भड़की आग पर जब तक काबू पाया जा सका तब तक 50 से ज्यादा किसानों की सालभर की मेहनत धुआं-धुआं हो गई. प्रशासन ने आग से हुए नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है. 

Advertisement

सोमवार दोपहर बाद जिले के सोइकलां कस्बे से सटे सोई और गोपालपुरा गांव के खेतों में आग ने तांडव मचाया. मोबाइल कैमरों में कैद वीडियो और फोटो में गेंहू की फसल में अचानक भड़की आग तांडव मचा रही है और आग की ऊंची-ऊंची लपटें धुएं के गुबार के साथ अफरातफरी फैलाए हुए हैं और लोग आग बुझाने की कोशिशों में जुटे हैं. देखें Video:-

सूचना मिलने के काफी देर बाद मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करना पड़ी और आग करीब साढ़े तीन घण्टे बाद बुझ सकी. देखें Video:-

आगजनी की घटना की जानकारी मिलने के बाद खुद जिला कलेक्टर भी मौके पर जा पहुंचे और उन्होंने अपने मातहत अधिकारी कर्मचारियों को आगजनी से 24 घण्टे के भीतर नुकसान का आकलन पूर्ण करने के आदेश दिए.

Advertisement

शुरुआती तौर पर गेहूं के खेतों में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है. कुछ लोग कूड़े से निकली चिंगारी से आग लगने की बात बता रहे हैं. हालांकि, वजह जो भी हो. लेकिन किसानों ने जिस कड़ी मेहनत से पैसा लगाकर गेहूं की बुवाई की थी, इतने श्रम से सिंचाई कर खेत में फसल को उगाया था, वो उनके सामने ही स्वाहा हो गई और वो बेबस देखते ही रह गए.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement