scorecardresearch
 

MP: रतलाम में ट्रेन के इंजन में लगी आग... ग्रामीणों ने ट्यूबवेल से पाइप जोड़कर बुझाई आग

मध्य प्रदेश के अंबेडकर नगर से रतलाम आ रही डेमू ट्रेन के इंजन में रविवार शाम अचानक आग लग गई. डेमू ट्रेन के इंजन में आग लगने की यह घटना प्रीतमनगर से दो किलोमीटर पहले रुनिजा और प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन के बीच हुई. वहीं, ग्रामीणों और यात्रियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पूरी तरह बुझ गई.

Advertisement
X
ट्यूबवेल से पाइप जोड़कर आग बुझाई.
ट्यूबवेल से पाइप जोड़कर आग बुझाई.

मध्य प्रदेश के अंबेडकर नगर से रतलाम आ रही डेमू ट्रेन के इंजन में रविवार शाम अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण ट्रेन को आनन-फानन में जंगल में रोकना पड़ा. सूचना मिलते ही यात्री भी ट्रेन से बाहर आ गए और पास में मौजूद ग्रामीण पहुंच गए. इसके बाद ग्रामीणों और यात्रियों की मदद से आग बुझाई गई. आग से कोई जनहानि नहीं हुई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, डेमू ट्रेन के इंजन में आग लगने की यह घटना प्रीतमनगर से दो किलोमीटर पहले रुनिजा और प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन के बीच हुई. ट्रेन रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अंबेडकर नगर से रुनिजा होते हुए रतलाम आ रही थी. ट्रेन जब प्रीतम नगर से तीन किलोमीटर पहले थी, तभी अचानक ट्रेन के इंजन से धुआं निकलने लगा.

ये भी पढ़ें- विशाखापट्टनम: रेलवे स्टेशन पर खड़ी कोरबा एक्सप्रेस की 4 बोगियों में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

ट्यूबवेल से पाइप जोड़कर आग बुझाई

धुआं निकलता देख ट्रेन को जंगल में ही रोक दिया गया. ट्रेन रुकने के बाद इंजन में आग लगने की सूचना मिलते ही यात्री भी ट्रेन से बाहर आ गए. ट्रेन के रुकते ही ग्रामीण भी आ गए. इसके बाद पास के ट्यूबवेल से पाइप जोड़कर आग बुझाई गई. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पूरी तरह बुझ गई. 

Advertisement

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कही ये बात

आग बुझने के बाद ट्रेन को प्रीतम नगर लाया गया. रतलाम से पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने जांच की. जांच के बाद डेमू ट्रेन को रतलाम लाया जाएगा. वहीं, पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. अधिकारी मौके पर हैं और जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement