मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान हुई गोलीबारी में 51 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
मामला गरोठ थाने के धाकड़ी गांव का है. जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान सुगना बाई के रूप में हुई है, जबकि उनके दो रिश्तेदार रामगोपाल और बलराम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आनन-फानन में घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- मंदसौर: जमीनी विवाद में दो पक्षों में फायरिंग, एक की मौत, 6 घायल
गरोठ थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज महाजन ने बताया कि विवाद जमीन के एक टुकड़े को लेकर था, जिसे लेकर दोनों पक्ष लंबे समय से उलझे हुए थे. पुलिस ने नागेंद्र सिंह समेत 12 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच के दौरान 3-4 लोगों को हिरासत में लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
पुलिस ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें- सहारनपुर: जमीनी विवाद में प्रधान के बेटे की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप