scorecardresearch
 

बेटा किडनैप किया... एक लाख की फिरौती भी ली, पुलिस में शिकायत की तो आरोपी ने चलाई महिला पर गोली, Video

करीब डेढ़ महीने पहले बासु ने स्वाती के बेटे का अपहरण कर लिया था. उसने 1 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी और फिरौती देकर बेटे को छुड़ा लिया था. बाद में परिवार द्वारा बासु के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इसी मामले में वह फरार चल रहा था. 

Advertisement
X
महिला दुकानदार पर खुलेआम फायरिंग (Screen Shot).
महिला दुकानदार पर खुलेआम फायरिंग (Screen Shot).

मध्य प्रदेश के सागर में युवक ने महिला दुकानदार पर दिनदहाड़े फायर कर दिया. इस हमले में महिला बाल-बाल बच गई. गोलीकांड की पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. सामने आया है कि गोली चलाने वाले युवक ने करीब डेढ़ महीने पीड़िता के बेटे का अपहरण किया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

दरअसल, घटना शहर के मोती नगर थाना इलाके के गोला कुआं के पास की है. गुरुवार की शाम करीब 5 बजे स्वाती साहू नाम की महिला अपनी दुकान पर बैठी हुई थी. तभी बासु अहिरवार वहां आया और महिला पर पिस्टल से फायर कर दिया. घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. इसमें साफ नजर आ रहा है कि कैप पहना हुआ युवक पैदल-पैदल आता है.

गोली चलाता आरोपी.
गोली चलाता आरोपी.

जैसे ही वह स्वाती की दुकान पर पहुंचता है तो पिस्टल निकालकर स्वाती पर फायर कर देता है. गोली चलाने के बाद आरोपी मौके से भाग निकलता है. वारदात के दौरान उसके साथ एक- दो युवक और होते हैं वह भी मौके से भाग निकलते हैं. वहीं, गोलीकांड के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच जाती है. लोग वहां से भागने लगते हैं. गोली से बाल-बाल बची स्वाती और अन्य दुकानदार दुकानों से बाहर आते हैं.

Advertisement
पीड़ित साहू परिवार.
पीड़ित साहू परिवार.

इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी जाती है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी बासु की तलाश शुरू कर दी है. मोती नगर थाना प्रभारी संतराम राठौर ने जानकारी देते हुए बताया की फरियादी की शिकायत पर आरोपी बासु अहिरवार और उसके अन्य साथियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी की तलाश की जा रही है जिसने फायर किया है उसका पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड है.

देखें वीडियो...

स्वाती के बेटे का किया था अपहरण, एक लाख रुपए लेकर छोड़ा था

बताया गया है कि करीब डेढ़ महीने पहले बासु ने स्वाती के बेटे का अपहरण कर लिया था. उसने 1 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी और फिरौती देकर बेटे को छुड़ा लिया था. बाद में परिवार द्वारा बासु के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इसी मामले में वह फरार चल रहा था. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में पुरानी दुश्मनी है जिसके चलते घटना का अंजाम दिया गया है. आरोपी और उसके साथियों की तलाश की जा रही है. 

( इनपुट - शिवा पुरोहित )

 

Advertisement
Advertisement