scorecardresearch
 

नन्हे शावकों की खुल गईं आंखें, मां 'ज्वाला' संग अठखेलियां करते कैमरे में हुए कैद, देखें पहला Video

Kuno National Park की ओर से Mother's day पर शावकों का वीडियो शेयर कर लिखा गया है- दुनिया में पहला और असली संबंध हमारी मां है, जो बिना किसी शर्त हमसे प्यार करती है, पोषण, सुरक्षा और बहुत कुछ देती है जिसे हम गिन भी नहीं सकते.

Advertisement
X
Kuno में मादा चीता ज्वाला संग अठखेलियां करते उसके शावक.
Kuno में मादा चीता ज्वाला संग अठखेलियां करते उसके शावक.

MP News: श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता सियाया (ज्वाला) के 4 शावकों की पहला वीडियो सामने आया है. जिसमें शावक अपनी मां के साथ अठखेलियां करते हुए कैमरे में ट्रैप हुए हैं. मदर्स डे पर यह वीडियो कूनो प्रबंधन की ओर से  सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. साथ ही लिखा है- 'दुनिया में पहला और असली संबंध हमारी मां से है, जो बिना किसी शर्त हमसे प्यार करती है, पोषण, सुरक्षा और बहुत कुछ देती है जिसे हम गिन भी नहीं सकते.' यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. 
 
देश में चीतों के इकलौते घर कूनो नेशनल पार्क में पिछले साल सितंबर माह में शुरू हुए चीता प्रोजेक्ट के खट्टे-मीठे अनुभवों के बीच मदर्स डे पर एक बार फिर खुशियों की वजह सामने आई है.

Advertisement

दरअसल, पार्क में बीते दो माह के अंतराल में 3 चीतों की मौत के बाद के बाद छाई मायूसी के बीच सियाया (ज्वाला) द्वारा बीते 24 मार्च को जिन 4 शावकों को जन्म दिया गया था, आज उनकी अठखेलियां करती हुईं तस्वीरें कूनो प्रबंधन से लेकर केंद्र सरकार तक राहत पहुंचा रही हैं.
 
देश की धरती पर चीतों के इकलौते घर कूनो नेशनल पार्क में मदर्स डे पर सामने आये वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह मादा चीता ज्वाला के साथ उसके 4 शावक अठखेलियां कर रहे हैं. कभी वे अपनी मां का दूध पीते नजर आते हैं, तो कभी आसपास चहलकदमी करते हुए दिखाई देते हैं.

पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ जसवीर सिंह चौहान ने Aajtak को फोन कॉल पर बताया, मदर्स डे पर मादा चीता ज्वाला (पहले सियाया) और उसके शावकों का वीडियो जारी किया है. चारों चीते अपनी मां के साथ पूरी तरह स्वस्थ्य हैं, और अठखेलियां करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शावकों की आंखें खुल चुकी हैं और वे चहलकदमी करते हुए वीडियो में साफ नजर आ रहे हैं. देखें Video:-

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement