मध्य प्रदेश के गुना में ट्रेनी इंस्टीट्यूट का प्लेन इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्रेश हो गया. सागर जिले के CHIMES फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का प्लेन जब गुना के ऊपर से गुजर रहा था, उसी वक्त एयरक्राफ्ट में खराबी आ गई. इसके चलते ट्रेनी महिला पायलट ने गुना एयर स्ट्रिप पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए ATC से संपर्क के बाद प्लेन को लैंड कराने की इजाजत दे दी गई. मगर, जैसे ही सिंगल इंजन का एयरक्राफ्ट Cessna 172 एयर स्ट्रिप पर लैंड करने लगा, वह अनियंत्रित हो गया. एयर स्ट्रिप से फिसलकर एयरक्राफ्ट सीधा झाड़ियों में जाकर पलट गया और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
हादसे में घायल हुई महिला पायलट
हादसे के दौरान एयरक्राफ्ट से पेट्रोल भी रिसने लगा था. लिहाजा, इसमें आग लगने की आशंका भी थी. मगर, गनीमत ये रही कि एयरक्राफ्ट में सवार ट्रेनी महिला पायलट समय रहते सकुशल एयरक्राफ्ट से बाहर निकल आई थी. महिला पायलट के हाथ में चोट लगी है, जिसका अस्पताल में इलाज किया गया.
जांच के लिए सागर से टीम रवाना
सब इंस्पेक्टर चंचल तिवारी ने बताया कि इस हादसे के बाद एयरक्राफ्ट की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पुलिस और प्रबंधन की टीम पहुंच गई थी. सागर से भी एक टीम गुना के लिए रवाना हो गई है. टीम यह जांच करेगी कि प्लेन में अचानक से क्या खराबी आ गई थी. सब इंस्पेक्टर चंचल ने बताया कि नीमच से उड़कर जा रहा ट्रेनी एयरक्राफ्ट कैंट थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया है.