scorecardresearch
 

Madhya Pradesh: इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रेश, फिसलकर झाड़ियों में पलटा… ट्रेनी महिला पायलट घायल

मध्य प्रदेश के गुना में एक विमान दुर्घटना का शिकार हो गया. नीमच से उड़कर जा रहा ट्रेनी एयरक्राफ्ट कैंट थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया है. सिंगल इंजन का एयरक्राफ्ट Cessna 172 एयर स्ट्रिप पर लैंड करने के दौरान अनियंत्रित हो गया. इसके बाद वह फिसलकर झाड़ियों में जाकर पलट गया.

Advertisement
X
गुना में विमान हादसे की सूचना के बाद मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस.
गुना में विमान हादसे की सूचना के बाद मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस.

मध्य प्रदेश के गुना में ट्रेनी इंस्टीट्यूट का प्लेन इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्रेश हो गया. सागर जिले के CHIMES फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का प्लेन जब गुना के ऊपर से गुजर रहा था, उसी वक्त एयरक्राफ्ट में खराबी आ गई. इसके चलते ट्रेनी महिला पायलट ने गुना एयर स्ट्रिप पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. 

Advertisement

मामले की गंभीरता को देखते हुए ATC से संपर्क के बाद प्लेन को लैंड कराने की इजाजत दे दी गई. मगर, जैसे ही सिंगल इंजन का एयरक्राफ्ट Cessna 172 एयर स्ट्रिप पर लैंड करने लगा, वह अनियंत्रित हो गया. एयर स्ट्रिप से फिसलकर एयरक्राफ्ट सीधा झाड़ियों में जाकर पलट गया और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. 

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: कमलनाथ को बड़ा झटका, छिंदवाड़ा नगर निगम के 7 कांग्रेसी पार्षदों ने थामा BJP का दामन

हादसे में घायल हुई महिला पायलट 

हादसे के दौरान एयरक्राफ्ट से पेट्रोल भी रिसने लगा था. लिहाजा, इसमें आग लगने की आशंका भी थी. मगर, गनीमत ये रही कि एयरक्राफ्ट में सवार ट्रेनी महिला पायलट समय रहते सकुशल एयरक्राफ्ट से बाहर निकल आई थी. महिला पायलट के हाथ में चोट लगी है, जिसका अस्पताल में इलाज किया गया. 

Advertisement

जांच के लिए सागर से टीम रवाना

सब इंस्पेक्टर चंचल तिवारी ने बताया कि इस हादसे के बाद एयरक्राफ्ट की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पुलिस और प्रबंधन की टीम पहुंच गई थी. सागर से भी एक टीम गुना के लिए रवाना हो गई है. टीम यह जांच करेगी कि प्लेन में अचानक से क्या खराबी आ गई थी. सब इंस्पेक्टर चंचल ने बताया कि नीमच से उड़कर जा रहा ट्रेनी एयरक्राफ्ट कैंट थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement