scorecardresearch
 

MP: शादी से मना करने पर प्रेमिका के गले पर ब्लेड से किया वार, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार 

पुखरोर के रहने वाले दीपू रावत का युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसने प्रेमिका के घर जाकर उससे पूछा कि मुझसे शादी करोगी या नहीं. प्रेमिका ने कहा कि मां-बाप जहां कहेंगे, वहीं शादी करूंगी. इसके बाद आरोपी ने ब्लेड से उसके गले पर वार कर दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

Advertisement
X
पुलिस ने इस मामले में आरोपी दीपू रावत के खिलाफ धारा 307 मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस ने इस मामले में आरोपी दीपू रावत के खिलाफ धारा 307 मुकदमा दर्ज किया है.

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक सनकी प्रेमी द्वारा शादी की बात से इंकार करने पर प्रेमिका का गला रेतने का मामला सामने आया है. प्रेमी ने युवती के घर पहुंचकर इस वारदात को अंजाम दिया है. उसने ब्लेड से युवती का गला रेत दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई. 

Advertisement

घायल युवती को गंभीर हालत में इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका उपचार जारी है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी दीपू रावत के खिलाफ धारा 307 मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. 

वारदात के बाद मौके से फरार हो गया आरोपी  

युवती को शादी से मना करने की बात सुनकर सनकी प्रेमी आक्रोशित हो गया. गुस्से में युवती के घर जाकर ब्लेड उसका गला रेत दिया. युवती के गले से काफी खून बहने लगा. उसकी चीखपुकार सुनकर परिजन युवती के पास पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था. 

गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल किया गया रिफर  

आनन-फानन में परिजनों ने युवती को सीधी के जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए ले गए. मगर, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल रिफर कर दिया. 

Advertisement

युवक ने घर आकर पूछा- मुझसे शादी करोगी या नहीं  

घटना सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र की है. पुखरोर के रहने वाले दीपू रावत का युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सोमवार की देर शाम युवती अपने घर में कपड़ा धो रही थी. तभी दीपू उसके घर पहुंचा और युवती से बोला की मुझसे शादी करोगी या नहीं. 

युवती बोली मां-बाप जहां तय करेंगे, वहीं करूंगी शादी  

इस बात पर युवती ने कहा की मेरे माता-पिता मेरी शादी जहां करेंगे मैं वहीं शादी करूंगी. इतना सुनते ही दीपू ने जेब से ब्लेड निकाली और धमकी दी की यदि तुम शादी के लिए नही मानोगी, तो तुम्हारा गला काटकर जान से मार दूंगा. युवक की धमकी से डरी युवती ने शोर मचा दिया, जिसके बाद युवक ने उस पर हमलाकर ब्लेड से उसका गला काट दिया. 

Advertisement
Advertisement