scorecardresearch
 

मोहम्मदपुर बना 'मोहनपुर' और हाजीपुर अब 'हीरापुर', MP के इतिहास में पहली बार एक साथ बदले गए इतने गांवों के नाम

CM मोहन यादव रविवार को शाजापुर जिले में थे, जहां उनसे कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने कई गांवों के नाम बदलने की मांग की और मुख्यमंत्री ने मंच से ही 11 गांव के नाम बदल दिए.

Advertisement
X
CM मोहन यादव. (फाइल फोटो)
CM मोहन यादव. (फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को एक नया रिकॉर्ड बना डाला. यह रिकॉर्ड है एक साथ 11 गांव के नाम बदलने का. दरअसल, सीएम मोहन यादव रविवार को शाजापुर जिले में थे, जहां उनसे कई गांवों के नाम बदलने की मांग की गई और उन्होंने मंच से ही 11 गांव के नाम बदल दिए.

Advertisement

रविवार को 11 ऐसे गांव जिनका नाम मुस्लिम समाज के नाम पर था, उन्हें बदलकर हिंदू नाम कर दिया गया है. 

मोहम्मदपुर मछनाई- मोहनपुर 
ढाबला हुसैनपुर– ढाबला राम
मोहम्मदपुर पवाड़िया– रामपुर पवाड़िया 
खजूरी अलाहदाद– खजूरी राम 
हाजीपुर– हीरापुर गांव
निपानिया हिसामुद्दीन– निपानिया देव 
रीछड़ी मुरादाबाद– रिछड़ी
खलीलपुर- रामपुर
घट्टी मुख्तयारपुर- घट्टी
ऊंचोद– ऊंचावद
शेखपुर बोंगी- अवधपुरी

मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि अब गांव और शहरों के नाम जनभावनाओं के अनुरूप रखे जाएंगे. लोगों ने मांग रखी कि नाम बदले जाएं तो नाम बदले जा रहे हैं.

शाजापुर जिले में मंच से जनता को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, ''जब आपने कहा कि कुछ नाम अटक रहे और खटक रहे हैं तो मैं कुछ गलती तो नहीं कर रहा हूं? अगर मोहम्मदपुर मछनाई में कोई भी मोहम्मद नहीं है तो मोहम्मदपुर कैसा? कोई मुस्लिम बंधु हो तो नाम रखो. तो अब नाम बदलकर मोहनपुर कर दिया जाता है. अपने तो क्या 33 करोड़ देवी-देवता है तो किसी के भी नाम से रख लो.''

 
Live TV

Advertisement
Advertisement