मध्यप्रदेश में सत्ता बदलने के बाद नेता सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रोफाइल और बायो बदल रहे हैं. इसी बीच शिवराज सिंह चौहान का एक्स (ट्विटर) प्रोफाइल चर्चा में आ गया है.
दरअसल, डॉ मोहन यादव के शपथ ग्रहण से पहले शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक्स प्रोफाइल में 'पूर्व मुख्यमंत्री' लिखा था. लेकिन मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनते ही शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री के साथ बायो में 'भाई' और 'मामा' भी जोड़ दिया है.
आपको बता दें कि पूर्व सीएम शिवराज एमपी में मामा और लाड़ली बहनों के भाई के नाम से मशहूर हैं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब शिवराज ने अपना सोशल मिडिया बायो बदला हो. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद जब शिवराज ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था, तब उन्होंने अपने एक्स हैंडल के बायो में लिखा था 'The Common Man of Madhya Pradesh.' सोशल मीडिया पर इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने खूब सहानुभूति बटोरी थी.
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद उज्जैन दक्षिण सीट से तीसरी बार के विधायक मोहन यादव विधायक दल के नेता चुने गए. बीते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में डॉ यादव को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्यपाल ने जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल को उप-मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.