मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कहा कि कांग्रेस अब कहीं नहीं बची है. कांग्रेस कुछ नहीं दे सकती, अब खत्म हो चुकी है. कांग्रेस के उम्मीदवार ही छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं. कांग्रेस कभी किसी का भला नहीं कर सकती.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मैंने अनेकों योजनाएं बनाईं. जनता मेरे लिए भगवान है. आप लोग चुनाव में जुट जाएं और ऐतिहासिक जीत दर्ज करवाएं. लाड़ली बहना के बाद लखपति बहना और दीदी बनाना है. मैं वचन देता हूं जब तक सांस चलेगी, तुम्हारी सेवा करता रहूंगा. बहनें मेरी लिए साक्षात देवी की मूर्तियां हैं. बेटियां मेरे लिए साक्षात देवियां हैं. इनकी पूजा हो गई तो भगवान की पूजा हो गई.
मीडिया से चर्चा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इछावर विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ जनता का आशीर्वाद मांगने जा रहा हूं. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में वैभव शाली भारत का निर्माण हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं. जनता के कल्याण में लगे हुए हैं.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान बुधवार को सीहोर के प्राचीन गणेश मंदिर पहुंचे. उन्होंने विधि विधान से विशेष पूजा अर्चना की. विदिशा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इछावर विधानसभा के 32 गावों में जन आशीर्वाद यात्रा और रोड शो करते हुए मुख्यमंत्री पहुंचे.
प्राचीन गणेश मंदिर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ी संख्या में लाड़ली बहनों ने स्वागत सम्मान किया. इस दौरान कई मुस्लिम महिलाएं भी मौजूद रहीं.