scorecardresearch
 

BJP नेता और पूर्व MP प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा का निधन, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

मध्य प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. बता दें कि प्रभात झा ने अपने करियर की शुरुआत ग्वालियर के स्वदेश अखबार में पत्रकारिता के साथ की थी.

Advertisement
X
Prabhat Jha (File Photo)
Prabhat Jha (File Photo)

मध्य प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. बता दें कि प्रभात झा ने अपने करियर की शुरुआत ग्वालियर के स्वदेश अखबार में पत्रकारिता के साथ की थी.

Advertisement

बता दें कि प्रभात झा भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके थे. लेकिन बाद में लंबे समय तक वह पार्टी में साइडलाइन रहे. पिछले महीने 29 जून को प्रभात झा को गुरुग्राम में स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबियत बिगड़ने पर उन्हें भोपाल से गुरुग्राम एयरलिफ्ट किया गया था.

बीजेपी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

उनके निधन पर तमाम नेताओं ने शोक जताया है. पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, 'भाजपा के वरिष्ठ नेता, मध्य प्रदेश बीजेपी  के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, साथी श्री प्रभात झा जी के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध और दु:खी हूँ. लोक कल्याण और जनता के हित के लिये उन्होंने सदैव कार्य किया. उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.ईश्वर से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ. ॐ शांति!'

Advertisement

मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक्स पर लिखा, 'भाजपा वरिष्ठ नेता, मध्य प्रदेश बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री प्रभात झा जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस भीषण वज्रपात को सहने की शक्ति दें. ॐ शांति!'

ये भी पढ़ें: BJP संगठन में बदलाव, छलका प्रभात झा का दर्द, खड़े हुए कई सवाल
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक्स पर लिखा, 'विनम्र श्रद्धांजलि !!! मेरे मित्र मध्यप्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, तीन बार राज्यसभा सदस्य रहे वरिष्ठ नेता एवं अपने सिद्धांतों के लिए लड़ने वाले श्री प्रभात झा जी के निधन का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है. उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर, दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों स्थान एवं इस दुख की घड़ी में परिवारजनों को संबल प्रदान करें. ॐ शांति.'

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे थे प्रभात झा

दो बार राज्यसभा सांसद रहे प्रभात झा की गिनती चंबल-ग्वालियर क्षेत्र के कद्दावर नेताओं में होती थी. लंबे समय तक पत्रकारिता करने वाले प्रभात झा बीजेपी के मुखपत्र 'कमल संदेश' के संपादक रहे. पत्रकारिता के जरिए ही वह राजनीति में आए. मूल रूप से बिहार के रहने वाले प्रभात झा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहने के अलावा मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे . इसके अलावा वह तीन बार राज्य सभा के लिए भी चुने गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement