scorecardresearch
 

मंत्री पद की जिम्मेदारी जाते ही कथावाचक की वेशभूषा में दिखे 9 बार के BJP MLA, भजन गाया- झूठी दुनिया, झूठे बंधन, झूठी यह सब माया है...

MP News: गोपाल भार्गव 9 बार के विधायक हैं. मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में 18 साल मंत्री रहे. 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के दौरान उन्हें नेता प्रतिपक्ष भी बनाया गया था. चुनाव प्रचार के दौरान वह मुख्यमंत्री पद के लिए भी दावा कर रहे थे. लेकिन फिर इस बार उन्हें कैबिनेट में भी जगह नहीं मिल पाई.  

Advertisement
X
BJP विधायक और पूर्व मंत्री पंडित गोपाल भार्गव.
BJP विधायक और पूर्व मंत्री पंडित गोपाल भार्गव.

मंत्री पद की जिम्मेदारी जाते ही मध्य प्रदेश के सबसे सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री पंडित गोपाल भार्गव भगवान की भक्ति में लीन होते दिखाई दिए. सागर जिले की विधानसभा रहली के पटेरिया गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है. इसी आयोजन में पंडित गोपाल भार्गव कथा वाचक की वेशभूषा में नजर आए.

Advertisement

रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा इलाके स्थित पटेरिया गांव में भागवत कथा का आयोजन हो रहा है. इसमें पूर्व मंत्री पंडित गोपाल भार्गव व्यास गद्दी पर विराजमान हैं. माथे पर टीका और भगवा वस्त्र पहने पूर्व मंत्री भार्गव धार्मिक आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं को कथा सुना रहे हैं और साथ ही साथ भजन भी गा रहे हैं. कथा समारोह के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हैं. देखें Video:-

एक वीडियो विधायक गोपाल भार्गव ने खुद अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट किया है. कथावाचक की इस वेशभूषा में भजन गाते पंडित भार्गव ने बताया, मैं बाल अवस्था में एक गीत गाया करता था. अब 50 साल बाद इसे फिर दोहरा रहा हूं. इस गीत की कुछ पंक्तियां मुझे आज भी याद हैं. उन्हें गुनगुनाने की कोशिश करूंगा. दरअसल, गीत में कुछ पंक्तियां ऐसी भी थीं जिन्हें कथावाचक बने विधायक भार्गव गाते हुए सुनाई दिए, 'झूठी दुनिया, झूठे बंधन, झूठी यह सब माया है...'' 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- मोहन कैबिनेट में मंत्री न बन पाए 9वीं बार के विधायक गोपाल भार्गव ने लिखी पोस्ट, फिर डिलीट कर दी

बता दें कि गोपाल भार्गव 9 बार के विधायक हैं. मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में 18 साल मंत्री रहे. 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के दौरान उन्हें नेता प्रतिपक्ष भी बनाया गया था. चुनाव प्रचार के दौरान वह मुख्यमंत्री पद के लिए भी दावा कर रहे थे. लेकिन फिर इस बार उन्हें कैबिनेट में भी जगह नहीं मिल पाई. BJP के सीनियर नेता भार्गव पिछली शिवराज सिंह चौहान की में लोक निर्माण विभाग, कुटीर और ग्रामोद्योग मंत्री थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement