scorecardresearch
 

टशनबाजी का वीडियो...पूर्व सरपंच ने बीच सड़क पर किया हवाई फायर, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

Guna News: पूर्व सरपंच गजराज सिंह मीना को अपने दो साथियों के साथ बीच सड़क पर टशनबाजी करते देखा गया. मीना ने सड़क पर खड़े होकर लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायर करते हुए दहशत फैलाने की कोशिश की.  टशनबाजी की तस्वीरें CCTV में कैद हो गईं.

Advertisement
X
हवाई फायरिंग की तस्वीर CCTV में हुई कैद
हवाई फायरिंग की तस्वीर CCTV में हुई कैद

कुंभराज में बीच सड़क पर हवाई फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है. फायरिंग की घटना 20 दिसंबर की बताई जा रही है. वीडियो की जांच करने पर मामला टशनबाजी का निकला. तस्वीरों में पूर्व सरपंच अपने साथी का हाथ पकड़कर बीजेपी नेता के पोस्टर की तरफ भी बंदूक तान रहा है.

Advertisement

पूर्व सरपंच गजराज सिंह मीना को अपने दो साथियों के साथ बीच सड़क पर टशनबाजी करते देखा गया. मीना ने सड़क पर खड़े होकर लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायर करते हुए दहशत फैलाने की कोशिश की.  टशनबाजी की तस्वीरें CCTV में कैद हो गईं.

कुंभराज पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर पूर्व सरपंच गजराज सिंह मीना को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गजराज सिंह के दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग करना पूर्व सरपंच को महंगा पड़ गया.

पुलिस ने दहशतगर्दी फैलाने के आरोप में गजराज सिंह और उसके साथियों पर FIR दर्ज की है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जब तफ्तीश की तो खुलासा हो पाया. 

कुंभराज थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया ने बताया कि आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ कार का दरवाजा खोलकर सड़क पर उतरा और उसके बाद सड़क पर रंगबाजी दिखाते हुए हवाई फायरिंग करने लगा. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

आरोपियों की रंगबाजी को खत्म करने के लिए पुलिस बाज़ार में पैदल मार्च भी कराने की तैयारी है. आरोपी का शस्त्र लाइसेंस भी निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है. पूर्व सरपंच के बीजेपी नेताओं से कॉन्टेक्ट भी हैं, जिनके माध्यम से आरोपी ठेकेदारी भी करता है. 

जिले के कुंभराज थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीन लोग पिस्तौल लहराते हुए फायर करते नजर आ रहे हैं. इस मामले में कुम्भराज थाना पुलिस की तरफ से त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और तीनों के खिलाफ कुंभराज थाने में धारा 336, 34 आईपीसी और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement