scorecardresearch
 

गाली देना युवक को पड़ा महंगा, जान गंवाकर चुकानी पड़ी कीमत, 4 आरोपियों ने युवक की चाकू मारकर की नृशंस हत्या

Crime News: आरोपी शिब्बू अपनी मां को दी गाली का बदला लेना चाहता था. बीती रात योगेश मेहरा और आरोपियों का आमना-सामना गाली गलौज से शुरू हुआ. इसके बाद बाइक सवार युवकों ने योगेश पर चाकू से हमला कर दिया. 

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

MP News: नर्मदापुरम जिले के इटारसी में एक युवक को गाली देना महंगा पड़ गया. बीती रात चार बदमाशों ने युवक की चाकू मारकर नृशंस हत्या कर दी और शव को पास ही बनी नाली में फेंक दिया. मृतक का नाम योगेश मेहरा बताया जा रहा है

Advertisement

बताया गया कि रेलवे स्टेशन पर वेंडर का काम करने वाला योगेश ने दो दिन पहले आरोपी शुभम उर्फ शिब्बू आसरे की मां को गाली दी थी. आरोपी शिब्बू अपनी मां को दी गाली का बदला लेना चाहता था. बीती रात योगेश मेहरा और आरोपियों का आमना-सामना गाली गलौज से शुरू हुआ. इसके बाद बाइक सवार युवकों ने योगेश पर चाकू से हमला कर दिया. कमर के नीचे लगे चाकू से गहरे जख्म और शरीर से अत्यधिक ब्लड बह जाने से योगेश की मौत हो गई.

घटना की जानकारी लगते ही इटारसी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. घटना में चार आरोपी बताई जा रहे हैं. जिसमें शुभम उर्फ शिब्बू आसरे, नईम मुसलमान, टीपू सुल्तान और शेख रहीम उर्फ कोटा सभी निवासी इटारसी के बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

Advertisement

इटारसी एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब 10:00 की है. योगेश और शिब्बू का आपस में झगड़ा हुआ था. योगेश ने दो दिन पहले शिब्बू की मां को गाली दी थी. इस पर से कल रात को शिब्बू ने तीन साथियों के साथ मिलकर योगेश की चाकू मार कर हत्या कर दी और शव को वहीं फेंक कर भाग गए थे. जिसको बाद में अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित हो गया है. 

चारों आरोपियों के खिलाफ 302 का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. आरोपी नामजद है. मृतक रेलवे में वेंडर है और बाकी लोग भी छोटे-मोटे काम करते हैं. आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड छाटा जा रहा है. यदि उनके रिकॉर्ड होंगे तो जमानत निरस्ती की भी कार्रवाई की जाएगी. सभी आरोपी लोकल नाल मोहल्ले के हैं.   

Live TV

Advertisement
Advertisement